सानिया मिर्जा ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपने घर पर दी दावत, Photo सोशल मीडिया पर वायरल

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक ने अपने दुबई स्थित घर पर पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमान को इनवाइट किया।

By सुमित राय | Updated: July 26, 2018 11:27 IST2018-07-26T11:27:47+5:302018-07-26T11:27:47+5:30

Sania Mirza and Shoaib Malik invites Fakhar Zaman to celebrate fastest 1000 run in ODI | सानिया मिर्जा ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपने घर पर दी दावत, Photo सोशल मीडिया पर वायरल

Sania Mirza and Shoaib Malik invites Fakhar Zaman to celebrate fastest 1000 run in ODI

दुबई, 26 जुलाई। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक ने अपने दुबई स्थित घर पर पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमान को इनवाइट किया और वनडे में सबसे तेज 1000 रन व दोहरे शतक की बधाई दी। बता दें कि फखर जमान ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया था और वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया ता।

इन दिनों मेटरनिटी लीव पर चल रहीं सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब ने फखर जमान की सफलता को केक काटकर सेलीब्रेट किया और उन्हें बधाई दी। सानिया और शोएब के साथ फखर जमान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसे @Mishi827 ट्विटर अकाउंट ने शेयर किया है।


सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड

फखर जमान ने सर विवियन रिचर्ड्स का 38 साल रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। फखर ने वनडे मैचों में 1000 रन पूरा करने के लिए 18 मैचों की 18 पारियां खेली, जबकि विव रिचर्ड्स ने इतने रन बनाने के लिए 22 मैचों में 21 पारियां खेली थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें मैच से पहले फखर 1000 रन पूरा करने से केवल 20 रन दूर थे। फखर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ छठे ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली।

दोहरा शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी

फखर जमान जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार फॉर्म में नजर आए और इस दौरान उन्होंने चौथे मैच में दोहरा शतक लगाने का भी कारनामा किया और ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बने। इसके साथ ही फखर दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के छठे क्रिकेटर बन गए। फखर से पहले पहले वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, क्रिस गेल और मार्टिन गुप्टिल ने दोहरा शतक लगाने का करिश्मा किया है।

फखर ने तोड़ा मोहम्मद यूसुफ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड

सर विवियन रिचर्ड्स के 38 साल पुराने रिकॉर्ड के साथ फखर जमान ने अपने हमवतन मोहम्मद युसूफ का 16 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 85 रन बनाकर आउट होने के बाद फखर दो बार आउट होने के बीच सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

फखर इसी सीरीज के पहले मैच में 60 रन बनाकर आउट होने के बाद पिछले तीन मैचों में नॉटआउट रहे थे। दूसरे मैच में फखर ने नाबाद 117 रन बनाए। इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने नाबाद 43 और फिर चौथे मैच में नाबाद 210 रनों की दमदार पारी खेली। इस प्रकार फखर ने दो बार आउट होने के बीच कुल 455 रन बटोरे और हमवतन मोहम्मद युसूफ का 16 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app