राहुल द्रविड़ के बेटे ने ठोकी तूफानी सेंचुरी, बर्थडे के लिए दिया यादगार गिफ्ट

राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने 150 रन, तो सुनील जोशी के बेटे आर्यन ने खेली 154 रन की पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 10, 2018 05:30 PM2018-01-10T17:30:31+5:302018-01-10T17:35:46+5:30

Samit and Aryan, sons of Rahul Dravid and Sunil Joshi shines in U-14 tournament | राहुल द्रविड़ के बेटे ने ठोकी तूफानी सेंचुरी, बर्थडे के लिए दिया यादगार गिफ्ट

राहुल द्रविड़ का बेटा समित

googleNewsNext

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन (KSCA) BTR कप के अंडर-14 टूर्नामेंट के दौरान माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के लिए खेलते हुए 150 रन की पी जोरदारी पारी खेली। समित की इस जोरदार पारी की बदौलत उनकी टीम माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल ने विवेकानंद स्कूल को 412 रन से रौंद दिया। 

50 ओवर के इस मैच में समित के 150 रन के अलावा पूर्व स्पिनर सुनील जोशी के बेटे आर्यन जोशी ने सर्वाधिक 154 रन की पारी खेली। इन दोनों की पारियों की बदौलत अदिति ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 500 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में अदिति के गेंदबाजों ने विवेकानंद स्कूल की टीम को महज 88 रन पर समेट दिया। 

ये पहली बार नहीं है जब अंडर-14 क्रिकेट में जूनियर द्रविड़ ने अपनी बैटिंग का जलवा दिखाया हो। दो साल पहले समित ने टाइगर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब (BCCU) के लिए फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल के खिलाफ 12 चौकों की मदद से 125 रन की पारी खेली थी।   

समित इससे पहले सितंबर 2015 में अंडर-12 गोपालन क्रिकेट चैलेंज के दौरान 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज' घोषित किया था। उस दौरान उन्होंने अपने स्कूल माल्या अदिति के लिए खेलते हुए 77*, 93 और 77 रन तीन शानदार पारियां खेली थीं।

राहुल द्रविड़ और सुनील जोशी कर्नाटक और टीम इंडिया में भी एकदूसरे के साथ खेले हैं। समित की पारी 11 जनवरी को 44 साल के होने जा रहे राहुल द्रविड़ को एक बेहतरीन बर्थडे गिफ्ट है। वहीं सुनील जोशी इस समय बांग्लादेश के स्पिन कोच हैं। बांग्लादेश की टीम 15 जनवरी से श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे ट्राई सीरीज खेलेगी।

Open in app