Sam Konstas India vs Australia: 12 गेंद और 32 रन, डेब्यू मैच में जसप्रीत बुमराह का सामना?, सैम कोंस्टास के पापा ने ऐसे किया तैयार, देखें वीडियो 

Sam Konstas India vs Australia: पिता की गलती ने छोटे भाई को कम उम्र से ही तेज गेंदबाजी से निपटने में मदद की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2024 16:33 IST2024-12-26T16:32:52+5:302024-12-26T16:33:38+5:30

Sam Konstas India vs Australia No- 468 aus 12 balls and 32 runs facing Jasprit Bumrah in debut match Konstans father prepared like this watch video | Sam Konstas India vs Australia: 12 गेंद और 32 रन, डेब्यू मैच में जसप्रीत बुमराह का सामना?, सैम कोंस्टास के पापा ने ऐसे किया तैयार, देखें वीडियो 

file photo

googleNewsNext
Highlightsसैम ने बूम बुमराह पर एक समय 12 गेंद में 32 रन कूट डाले। 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार पर रख दिया।पिताजी हमें ‘बॉलिंग मशीन’ के पास ले गए।

Sam Konstas India vs Australia: सैम कोंस्टास को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करने में कोई परेशानी नहीं हुई जिसके लिए उनके पिता को श्रेय दिया जा सकता है जिन्होंने बचपन में ट्रेनिंग के दौरान एक छोटी सी गलती कर दी थी। कोंस्टास ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया जिसकी चर्चा लंबे समय तक होती रहेगी क्योंकि उन्होंने बृहस्पतिवार को ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में 65 गेंद में 60 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी प्रतिभा पर चल रही लोगों की चर्चा को सही साबित कर दिया। कोंस्टास के रन जुटाने से कहीं ज्यादा नयी गेंद से विश्व स्तरीय गेंदबाज बुमराह का सामना करने की उनकी निडरता ने विशेषज्ञों को उनकी प्रशंसा करने पर मजबूर कर दिया। कोंस्टास के भाई बिली पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट हैं। सैम ने बूम बुमराह पर एक समय 12 गेंद में 32 रन कूट डाले। 

 

 

उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उनके पिता की गलती ने उनके छोटे भाई को कम उम्र से ही तेज गेंदबाजी से निपटने में मदद की। बिली ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ को बताया, ‘‘हम बच्चे थे और पहली बार जब पिताजी हमें ‘बॉलिंग मशीन’ के पास ले गए तो उन्होंने इसे 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार पर रख दिया क्योंकि उन्हें लगा कि यह 90 किलोमीटर है। ’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘पिताजी ने मशीन शुरू की और उसने गेंद पर सीधे शॉट मार दिया। मुझे लगता है कि पांच या छह साल की उम्र से यह हमेशा उसका सपना रहा है। यह पूरे परिवार के लिए एक सपने के सच होने जैसा है और मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं। ’’

 

बिली ने कहा, ‘‘मैं पेशे से एक फिजियोथेरेपिस्ट हूं। मैंने उससे पूछा कि कल तुम कितने रन बनाओगे? तो उसने मुझसे कहा ‘चिंता मत करो, मैं कुछ रन बनाऊंगा’। वह बहुत शांत लग रहा था। ’’ कोंस्टास जहां मैदान पर सहज लग रहे थे, वहीं उनका परिवार बहुत नर्वस था।

  
Open in app