सचिन ने वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड की हार के बाद केन विलियम्सन से क्या कहा था, खुद किया खुलासा

Sachin Tendulkar to Kane Williamson: सचिन तेंदुलकर ने खुद खुलासा किया है कि उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड की हार के बाद केन विलियम्सन से क्या कहा था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 18, 2019 05:18 PM2019-07-18T17:18:24+5:302019-07-18T17:21:29+5:30

Sachin Tendulkar reveals what he told Kane Williamson after New Zealand loss in World Cup final | सचिन ने वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड की हार के बाद केन विलियम्सन से क्या कहा था, खुद किया खुलासा

सचिन तेंदुलकर ने की केन विलियम्सन की कप्तानी की तारीफ

googleNewsNext

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के हाथों बाउंड्री के आधार पर शिकस्त मिली। इस रोमांचक फाइनल का 50 ओवर का मुकाबला और सुपर ओवर टाई रहने के बाद इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर विजेता घोषित किया गया था। 

इस पूरे टूर्नामेंट में अपने दमदार खेल और बैटिंग के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। विलियम्सन को ये अवॉर्ड महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सौंपा था।

सचिन ने क्या केन विलियम्सन से क्या कहा था?

फैंस के बीच ये सवाल काफी पूछा जा रहा था कि सचिन ने फाइनल में न्यूजीलैंड की हार और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ट्रॉफी केन विलियम्सन को सौंपते समय उनके क्या कहा था। अब इसका खुलासा खुद सचिन ने किया है। 

इस अवॉर्ड को विलियम्सन को सौंपते समय सचिन ने उनसे कहा था, 'आपके खेल की सभी ने प्रशंसा की है और ये आपके लिए एक शानदार वर्ल्ड कप रहा।'

विलियम्सन ने वर्ल्ड कप 2019 में 578 रन बनाए, जो एक वर्ल्ड कप में कप्तान के सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। सचिन ने कहा कि किवी कप्तान का शांत व्यवहार ही उनकी टीम की सफलता की वजह बना।

सचिन ने 100एमबी से कहा, 'विलियम्सन की सबसे अच्छी बात उनकी शांत रहने की योग्यता है। वह किसी भी परिस्थिति में अपना संयम नहीं खोते हैं। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह वर्ल्ड कप नहीं जीत सके लेकिन इसकी झलक उनके चेहरे पर नहीं दिखी।'   

महान भारतीय बल्लेबाज ने कहा, विलियम्सन खेल को एकदम अलग नजरिए से देखते हैं। कम स्कोर का बचाव करते समय उनके फील्ड प्लेसमेंट, गेंदबाजी में बदलाव काबिले तारीफ हैं। यहां तक कि जब सेमीफाइनल में जडेजा बड़े शॉट लगा रहे थे, तो वह शांत थे और अंत में नतीजा उनके पक्ष में रहा।'

46 वर्षीय सचिन ने केन विलियम्सन को अपनी वर्ल्ड इलेवन का कप्तान बनाया, जिनमें पांच भारतीय भी शामिल थे। 

Open in app