Sachin Tendulkar in Kashmir: कश्मीर की सड़कों पर सचिन तेंदुलकर ने लगाए चौके-छक्के

Sachin Tendulkar in Kashmir: क्रिकेट के भगवान व भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर इन दिनों जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। यहां वह गली क्रिकेट खेल रहे हैं।

By धीरज मिश्रा | Published: February 22, 2024 10:10 AM

Open in App
ठळक मुद्देकश्मीर की सड़कों पर सचिन तेंदुलकर ने लगाए चौके छक्के हाथ में बैट का हैंडल पकड़कर लगाया अचूक शॉर्टसचिन ने 6 गेंदों पर लगाए अलग अलग शॉर्ट

Sachin Tendulkar in Kashmir: क्रिकेट के भगवान व भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर इन दिनों जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। यहां वह गली क्रिकेट खेल रहे हैं। सचिन ने गुरुवार को एक वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर की। इस वीडियो में उन्होंने लिखा कि कश्मीर में क्रिकेट। वीडियो में देखने में मिल रहा है कि सचिन हाथ में बल्ला थामे हुए हैं।

वीडियो में सचिन अपनी कार से उतरते हैं और सड़क पर क्रिकेट खेल रहे लोगों से कहते हैं क्या हम खेलें। सचिन अपने हाथ में बल्ला थाम लेते हैं और ऑफ साइड पर एक शानदार शॉर्ट लगाते हैं। दूसरी गेंद को वह सीधे गेंदबाज के सर के ऊपर से मारते हैं। तीसरी गेंद पर वह विकेट कीपर के पीछे शॉर्ट लगाते हैं। चौथी गेंद उनकी टांग को जाकर लगती है। पांचवी गेंद पर वह छक्का लगाते हैं। लास्ट बॉल पर वह बैट के हैंडल से शॉर्ट लगाते हैं। इस दौरान वह कहते हैं कि आपको आउट करना होगा।

लोगों के आए कमेंट

सचिन तेंदुलकर की वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया कि सचिन पाजी आप कितने दयालु हैं।

एक अन्य यूजर ने सचिन को ट्रोल करते हुए कहा कि क्रिकेट खेलने से अच्छा है कि देश के मुद्दों पर बात की जाए।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि हमारे भगवान को बहुत सारा प्यार।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि सचिन सर कश्मीर में स्थानीय के साथ क्रिकेट खेल करहे हैं।

बहुत बढ़िया सर। एक अन्य यूजर ने पूछा कि आप एलबीडब्ल्यू थे, उस बारे में क्या कहना है।

क्रिकेट खेलने के लिए सटीक जगह भगवान ने चुनी।

एक यूजर ने लिखा कि धन्यवाद मोदी जी अमित शाह जी।

पाकिस्तान के एक यूजर ने कमेंट किया, आपने क्रिकेट खेलने के लिए सही जगह चुनी।

पाकिस्तान की ओर से आपको बहुत सारा प्यार।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरJammuक्रिकेटबीसीसीआईसारा तेंदुलकरवायरल वीडियो

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या