सचिन के बर्थडे पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया ऐसा ट्वीट, भड़क उठे फैंस किया जमकर ट्रोल!

Sachin Tendulkar 45th Birthday: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक ट्वीट पर सचिन के फैंस ने किया ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 24, 2018 12:16 PM

Open in App

नई दिल्ली, 24 अप्रैल: जिस दिन को भारतीय क्रिकेट फैंस किसी उत्सव की तरह मनाते हैं उसी दिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग का भी जन्मदिन होता है। आज, यानी कि 24 अप्रैल को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का जन्म हुआ था और आज वह अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारत के करोड़ों फैंस 'क्रिकेट के भगवान' को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक ट्वीट ने भारतीय फैंस को नाराज कर दिया।

दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग को बर्थडे विश करने के लिए एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें फ्लेमिंग अपनी इनस्विंग पर जिस बल्लेबाज को बोल्ड करते नजर आ रहे हैं वह सचिन तेंदुलकर हैं। भारतीय फैंस का कहना है कि फ्लेमिंग को बर्थडे विश करना तो सही है लेकिन सचिन को बोल्ड करने वाला वीडियो ही क्यों शेयर किया गया। 24 अप्रैल 1970 को जन्मे डेमियन फ्लेमिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने 20 टेस्ट में 75 विकेट और 88 वनडे में 134 विकेट लिए हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का डेमियन फ्लेमिंग के लिए किया गया ट्वीट:

फैंस ने किया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ट्रोल:

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ट्रोल करते हुए भारतीय फैंस ने सचिन की 1998 में शारजाह में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी और खुद डेमियन फ्लेमिंग की धुनाई करने का वीडियो शेयर किया है। कुछ फैंस ने तो अपनी नाराजगी जताते हुए लिखा है, 'क्या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ के जन्मदिन पर बॉल टैम्परिंग वाला वीडियो शेयर करेगा।' देखिए भारतीय फैंस ने कैसे जताई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस ट्वीट पर नाराजगी:

'सचिन के बर्थडे पर उनके बोल्ड होने वाला वीडियो क्यों'

'क्या आप स्टीव स्मिथ के बर्थडे पर बॉल टैम्परिंग वाला वीडियो शेयर कर सकते हैं?'

फैन ने शेयर किया सचिन द्वारा डेमियन फ्लेमिंग को छक्का जड़ने वाला वीडियो

'सचिन के बर्थडे पर फ्लेमिंग की धुनाई की वीडियो भी शेयर करें'

अपने 24 साल लंबे करियर में सचिन तेंदुलकर ने 100 शतकों की मदद से 34 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं।

देखें वीडियो और जानें किसने कहा था सचिन को सबसे पहले 'क्रिकेट का भगवान' 

देखें वीडियो: सचिन के करियर की 10 सबसे यादगार पारियां

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरबर्थडे स्पेशलऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या