SA vs PAK: अमला के शतक पर भारी इमाम-हफीज की पारी, पाकिस्तान ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से दी मात

SA vs PAK: हाशिम अमला के 27वें शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से मिली शिकस्त

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 20, 2019 10:04 AM

Open in App

हाशिम अमला के 27वें शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने 86 और मोहम्मद हफीज ने 71 रन की पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ये पहली बार है जब पाकिस्तान ने विपक्षी टीम के सिर्फ दो विकेट गिरान के बावजूद मैच जीता है। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 266 रन बनाए। जिसमें हाशिम अमला ने 120 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 108 रन पारी खेलते हुए अपना 27वां वनडे शतक जड़ा, जो पिछले 15 महीनों में उनका पहला वनडे शतक है।

अमला के अलावा दक्षिण अफ्रीका के लिए रेसी वॉन डर डुसेन ने 101 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 93 रन की शानदार पारी खेली। अमला और डुसेन ने दूसरे विकेट के लिए 155 रन की मजबूत साझेदारी की। इन दोनों की पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 2 विकेट 266 रन बनाए।इसके जवाब में पाकिस्तान को इमाम उल हक और फखर जमान ने 45 रन की ओपनिंग शुरुआत दिलाई। बाबर आजम (49) और इमाम स्कोर 139 तक ले आए। इमाम उल हक ने 101 गेंदों में 5 चौकों 2 छक्कों की मदद से 86 रन की शानदार पारी खेली। 

उनके अलावा मोहम्मद हफीज ने सिर्फ 63 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 71 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों की पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने जीत का लक्ष्य 5 गेंदें बाकी रहते ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टॅग्स :हासिम आमलाइमाम-उल-हकमोहम्मद हफीजसाउथ अफ़्रीकापाकिस्तानवनडे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या