SA vs IND Score, First Test: विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल बने खेवनहार!, 70 रन बनाकर क्रीज पर, 59 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन, मैच खत्म, जानें स्कोरबोर्ड

SA vs IND Score, First Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले के पहले दिन मंगलवार को यहां तीसरे सत्र के खेल को कम रोशनी और फिर बारिश समाप्त हो गया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 26, 2023 08:30 PM2023-12-26T20:30:13+5:302023-12-26T20:31:06+5:30

SA vs IND Score, First Test India finish on 208-8 v South Africa KL Rahul 70 runs scores fighting fifty Play called off due to rain | SA vs IND Score, First Test: विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल बने खेवनहार!, 70 रन बनाकर क्रीज पर, 59 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन, मैच खत्म, जानें स्कोरबोर्ड

file photo

googleNewsNext
Highlightsश्रेयस अय्यर, शारदुल ठाकुर के साथ अहम साझेदारी की।मैदान गीला होने से टॉस में 45 मिनट का विलंब हुआ था। मैच आधा घंटा देरी से शुरू हुआ था। 

SA vs IND Score, First Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले दिन का खेल समाप्त हो गया। बारिश के कारण केवल 59 ओवर का मैच हुआ। विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल भारतीय टीम के लिए खेवनहार बन गए हैं। 70 रन पर खेल रहे हैं। राहुल छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। इस बीच श्रेयस अय्यर, शारदुल ठाकुर के साथ अहम साझेदारी की।

दिन का खेल रद्द कर दिया गया है। बारिश के कारण मैदान पर पानी ही पानी दिख रहा है। आज सिर्फ 59 ओवर हुआ। पिच पर पहले दिन से ही अलग-अलग उछाल देखी जा रही है और बल्लेबाजी काफी कठिन रही है। कगिसो रबाडा का 5 विकेट और केएल राहुल का नाबाद अर्धशतक दिन का मुख्य आकर्षण हैं। भारत ने 59 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन बना लिये थे।

विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल 70 रन बनाकर क्रीज पर मोहम्मद सिराज (शून्य) के साथ  मौजूद हैं । भारत के लिए विराट कोहली (38), श्रेयस अय्यर (31) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए कैगिसो रबाडा ने पांच विकेट लिये। शुरुआत में बारिश के कारण मैदान गीला होने से टॉस में 45 मिनट का विलंब हुआ था जबकि मैच आधा घंटा देरी से शुरू हुआ था। 

Open in app