भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दिए संकेत, बताया कब लेंगे क्रिकेट से संन्यास

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने अपने संन्यास को लेकर संकेत दे दिए हैं। उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ बातचीत में कहा...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 09, 2020 2:15 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत के लिए 224 वनडे खेल चुके रोहित शर्मा।सीमित ओवरों के क्रिकेट में 3 बार जड़ चुके दोहरा शतक।

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट को लेकर संकेत दे दिए हैं। इंस्टाग्राम पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के बातचीत के दौरान रोहित ने कहा कि वह अपने परिवार को समय देना चाहते हैं, लेकिन दौरे पर होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाते।

रोहित ने कहा, "करियर समाप्त होने के बाद आपके साथ परिवार ही रहेगा। मेरा करियर भी 38-39 साल की उम्र में खत्म हो जाएगा। परिवार के साथ रहना काफी अहम बात है।" इसके साथ ही रोहित शर्मा ने बताया कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलना अच्छा लगता है। 

रोहित शर्मा 32 टेस्ट की 53 पारियों में 7 बार नाबाद रहते 2141 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 1 दोहरा शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 224 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 32 बार नाबाद रहते हुए रोहित 9115 रन बना चुके हैं। 

एकदिवसीय मैचों में रोहित 29 शतक, 3 दोहरे शतक और 43 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 108 मुकाबलों में वह 2773 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 188 मैचों में 1 शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से 4898 रन बनाए हैं।

फिलहाल कोरोना वायरस के चलते विश्व में सभी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए हैं। रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर, दोनों ही इन दिनों अपने परिवार के साथ हैं। आईपीएल में रोहित मुंबई, जबकि वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं, लेकिन कोविड-19 के चलते इंडियन प्रीमियर लीग को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

टॅग्स :रोहित शर्माडेविड वॉर्नरइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)भारतीय क्रिकेट टीमसनराइजर्स हैदराबादमुंबई इंडियंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या