पूर्व कप्तान ने रोहित शर्मा को सराहा, बताया वनडे के सर्वश्रेष्ठ ओपनर में से एक

अपने समय में खुद आक्रामक सलामी बल्लेबाज रहे श्रीकांत ने कहा कि रोहित महानतम सलामी बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष तीन या पांच में रहेंगे...

By भाषा | Published: June 30, 2020 3:43 PM

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कृष्माचारी श्रीकांत ने कहा कि एकदिवसीय में बड़ी शतकीय पारी खेलने की क्षमता रोहित शर्मा को इस प्रारूप का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनाती है। रोहित ने एकदिवसीय में 29 शतक लगाये है जिसमें से 11 बार वह 140 से अधिक रन बनाने में सफल रहे है।

श्रीकांत ने ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा, ‘‘मैं उसे विश्व क्रिकेट के सर्वकालिक महान सलामी बल्लेबाज के रूप में गिनूंगा । रोहित शर्मा में सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह आसानी से बड़ी शतकीय पारी खेलते है या दोहरा शतक बनाते, जो आश्चर्यजनक है।’’

भारत के लिए 43 टेस्ट और 146 एकदिवसीय खेलने वाले 60 साल के श्रीकांत ने कहा, ‘‘ एक दिवसीय मैच में अगर आप 150, 180 या 200 रन बना लेते है तो बस कल्पना कीजिए कि आप टीम को कहां ले जा रहे हैं। रोहित की यह महानता है।’’

तीस साल के रोहित ने 224 एकदिवसीय में 49.27 की औसत से 9115 रन बनाये है। इसमें 29 शतक और 43 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है जो विश्व रिकार्ड है। उन्होंने 32 टेस्ट में 2141 रन बनाये है।

टॅग्स :रोहित शर्माभारतीय क्रिकेट टीमक्रिस श्रीकांतवनडे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या