Rohit Sharma-Novak Djokovic T20 World Cup: मिट्टी उठा कर अपनी जीभ पर..., जोकोविच की राह पर हिटमैन रोहित, देखें वायरल वीडियो, फैंस बोले-आपका जवाब नहीं...

Rohit Sharma-Novak Djokovic T20 World Cup: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को 11 वर्षों में पहली वैश्विक ट्रॉफी दिलाने के बाद रोहित मैदान पर जश्न बनाने के बाद चुपचाप उस पिच की ओर बढ़े जिस पर यह मुकाबला खेला गया था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 30, 2024 22:11 IST2024-06-30T22:10:34+5:302024-06-30T22:11:29+5:30

Rohit Sharma-Novak Djokovic T20 World Cup recreates iconic 'grass-eating' celebration WATCH see video NO WORDS TO DESCRIBE THIS EMOTION, THIS FEELING | Rohit Sharma-Novak Djokovic T20 World Cup: मिट्टी उठा कर अपनी जीभ पर..., जोकोविच की राह पर हिटमैन रोहित, देखें वायरल वीडियो, फैंस बोले-आपका जवाब नहीं...

file photo

googleNewsNext
Highlightsसेंटर कोर्ट से एक चुटकी घास को उखाड़ कर उसे चबाना पसंद करता है। महान टेनिस खिलाड़ी जोकोविच के प्रशंसकों के लिए यह दृश्य कोई नया नहीं था। नोवाक जोकोविच विंबलडन जीतने के बाद करते हैं।

Rohit Sharma-Novak Djokovic T20 World Cup: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व की खिताबी जीत के बाद यहां केंसिंग्टन ओवल मैदान की पिच का स्वाद उसी तरह से चखा, जैसा की नोवाक जोकोविच विंबलडन जीतने के बाद करते हैं। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को 11 वर्षों में पहली वैश्विक ट्रॉफी दिलाने के बाद रोहित मैदान पर जश्न बनाने के बाद चुपचाप उस पिच की ओर बढ़े जिस पर यह मुकाबला खेला गया था। उन्होंने थोड़ी सी मिट्टी उठा कर उसे अपनी जीभ पर रखा। महान टेनिस खिलाड़ी जोकोविच के प्रशंसकों के लिए यह दृश्य कोई नया नहीं था। सर्बिया का यह खिलाड़ी विंबलडन खिताब जीतने के बाद आम तौर पर सेंटर कोर्ट से एक चुटकी घास को उखाड़ कर उसे चबाना पसंद करता है।

यह ऐसा पल होता है जिसे फोटोग्राफर और वीडियाग्राफर कैमरे में कैद करना चाहते हैं। रोहित के पिच की मिट्टी चखने के वीडियो को प्रसारकों ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया। इस मामले में विंबलडन का आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल भी पीछे नहीं रहा। विंबलडन के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर जोकोविच और रोहित की तस्वीरों को एक लगाकर पोस्ट किया गया।

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि भारतीय टी20 टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी की भरपाई करने में दो तीन साल लगेंगे । सैतीस वर्ष के रोहित और 35 वर्ष के कोहली ने टी20 विश्व कप जीतने के साथ इस प्रारूप से विदा ली । बिन्नी ने फाइनल के बाद मीडिया से कहा ,‘ आईपीएल में काफी प्रतिभायें हैं । इससे कई क्रिकेटर आ रहे हैं लेकिन इस कमी को पूरा करने में समय लगेगा (रोहित और विराट के संन्यास के बाद)। ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इन दोनों ने इतना योगदान दिया है कि इसमें समय लगेगा ।

अगले दो तीन साल के बाद ही टीम यह कमी पूरी करके खड़ी हो सकेगी ।’’ विश्व कप 1983 जीतने वाली टीम के सदस्य रहे बिन्नी ने कहा ,‘‘ 1983 में हम छिपे रूस्तम थे । उसके बाद वह ठप्पा हम पर से हट गया । विश्व कप में हमेशा हमसे जीत की उम्मीद की जाने लगी । अब हमें कोई हलके में नहीं लेता ।’’

जीत के जश्न में गले मिलते, हार के दुख में एक दूसरे के आंसू पोछते , क्रीज पर एक दूसरे की उपलब्धि को सराहते विराट कोहली और रोहित शर्मा फिल्म ‘शोले’ के जय और वीरू की तरह हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े नजर आये और अब दोनों ने टी20 क्रिकेट से विदा भी साथ में ली । जीत के बाद कंधे पर तिरंगा लपेटे या एक दूसरे के गले लगकर रोते दोनों की तस्वीरें 140 करोड़ भारतीयों के दिल में घर कर गई ।

दोनों की शख्सियत में कोई समानता नहीं । एक आग है तो दूसरा पानी । एक ‘वड़ा पाव’ खाने वाला ठेठ मुंबइया तो दूसरा ‘छोले भटूरे’ का शौकीन दिल्ली वाला लेकिन फिर भी पिछले 15 साल से दोनों एक दूसरे के पूरक रहे हैं । दुख में , खुशी में, जीत में और हार में । वेस्टइंडीज में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित मैदान पर लेट गए , आंखें आंसुओं से भीगी थी ।

वहीं कोहली अपनी भावनायें छिपाते कुछ देर के लिये चुपचाप ड्रेसिंग रूम में चले गए । वह जीत का जश्न मनाना चाहते थे लेकिन अकेले भी रहना चाहते थे। दोनों के बीच साझा क्या है , एक दूसरे के हुनर और उपलब्धियों का सम्मान । रोहित को बखूबी पता था कि कोहली ने संन्यास का फैसला ले लिया है, फाइनल का नतीजा चाहे जो हो ।

यही वजह है कि मैच के बाद पुरस्कार वितरण में रोहित ने उन्हें वह मौका दिया और अपने संन्यास का ऐलान नहीं किया । उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की । जब एक ही दौर में दो दिग्गज साथ खेल रहे हों तो मतभेद होना लाजमी है क्योंकि कहते हैं ना कि एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकती । भारतीय क्रिकेट में इतना कुछ दांव पर होता है कि दो तलवारें एक म्यान में साथ रहना सीख जाती हैं ।

सुनील गावस्कर और कपिल देव अस्सी के दशक में साथ खेल रहे थे जब सोशल मीडिया नहीं था । उस दौर में कप्तानी को लेकर म्युजिकल चेयर हुआ करता था लेकिन इन दोनों धुरंधरों का एक दूसरे के प्रति सम्मान कम नहीं हुआ । रोहित और विराट सोशल मीडिया के दौर के दिग्गज है । तिल का ताड़ बनाने वाले इस दौर में दोनों ने अपनी गरिमा बनाये रखी ।

विश्व कप सेमीफाइनल 2019 में भारत की हार के बाद दोनों के संबंधों में दरार की खबरें आने लगी । कोहली ने टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और बीसीसीआई ने सीमित ओवरों के दोनों प्रारूपों में रोहित को कप्तान बनाया । सोशल मीडिया पर वायरल हुई कुछ पोस्ट में पता चलता है कि दोनों के मन में एक दूसरे के लिये कितना सम्मान है ।

कोहली ने कुछ साल पहले ‘ब्रेकफास्ट विद चैम्पियन’ पॉडकास्ट में कहा था ,‘‘ जब वह सबसे पहले आया तो सब बोलते थे कि एक प्लेयर आया है रोहित शर्मा । मैने सोचा कि युवा खिलाड़ी तो हम भी हैं, ऐसा कौन सा प्लेयर आया है कि कोई हमारी बात ही नहीं कर रहा । फिर टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैने उसकी पारी देखी तो मैं सोफे में धंस गया ।

मैंने खुद से कहा कि भाई आज के बाद चुप रहना ।’’ इसी तरह रोहित ने कहा ,‘‘ विराट हमेशा से चैम्पियन क्रिकेटर रहा है । हम सभी को पता है कि उसने हमारे लिये क्या किया है ।’’ दोनों के अपने अपने संघर्ष रहे हैं । कोहली को दिल्ली क्रिकेट के भ्रष्ट माहौल में खुद को साबित करना था जिसमें उनके दिवंगत पिता ने अंडर 15 चयन के लिये रिश्वत देने से इनकार कर दिया था ।

वहीं रोहित के अंकल ने बोरिवली में स्वामी विवेकानंद स्कूल के अधिकारियों से कहा कि वह 200 रूपये महीना फीस नहीं दे पायेंगे । उसे खेल में स्कॉलरशिप मिली । विश्व कप 1983 में लाडॅर्स की बालकनी पर जिस तरह कपिल का हाथ थामे गावस्कर की तस्वीर क्रिकेटप्रेमियों के जेहन में चस्पां है , उसी तरह टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित और कोहली का एक दूसरे को गले लगाना भी लोग भूल नहीं पायेंगे । भारतीय क्रिकेट के इस जय और वीरू की तस्वीरें निश्चित तौर पर क्रिकेटप्रेमियों की पलकों की कोर भिगो देगी । वैसे भी लीजैंड कभी रिटायर नहीं होते ।

Open in app