आईपीएल: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन

रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के आठवें और भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं।

By भाषा | Published: April 18, 2019 11:54 PM2019-04-18T23:54:49+5:302019-04-18T23:54:49+5:30

Rohit Sharma completed 8000 runs in T20 Cricket | आईपीएल: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन

आईपीएल: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन

googleNewsNext

नई दिल्ली, 18 अप्रैल।रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के आठवें और भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को यहां खेले गये आईपीएल मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

अपना 307वां टी20 मैच खेल रहे रोहित को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए इस मैच से पहले 12 रन की दरकार थी। उन्होंने क्रिस मौरिस पर चौका लगाकर 8000 रन पूरे किये। रोहित ने इनमें से 4716 रन आईपीएल में बनाये हैं। आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कोहली और रैना दोनों रोहित से आगे हैं।

रोहित से पहले भारत की तरफ से सुरेश रैना (8216 रन) और विराट कोहली (8183 रन) ने टी20 में 8000 रन पूरे किये थे। क्रिस गेल ने टी20 में सर्वाधिक 12670 रन बनाये हैं। उनके बाद ब्रैंडन मैकुलम (9922 रन), ब्रैंडन मैकुलम (9222 रन), शोएब मलिक (8701 रन) और डेविड वार्नर (8561 रन) का नंबर आता है।

रोहित शर्मा और क्विटंन डिकॉक की शानदार शुरुआत के बाद अंत में पंड्या ब्रदर्स के धमाकेदार पारी के बाद राहुल चाहर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 40 रनों से हरा दिया।

Open in app