IPL 2020: रॉबिन उथप्पा ने मानी गलती, कहा- केकेआर के खिलाफ खिलाड़ियों से हुई ये बड़ी भूल

रॉयल्स के सामने 175 रन का लक्ष्य था लेकिन केकेआर के गेंदबाजों के सामने उसका स्कोर एक समय आठ विकेट पर 88 रन था।

By भाषा | Published: October 1, 2020 01:00 PM2020-10-01T13:00:58+5:302020-10-01T13:00:58+5:30

Robin Uthappa said We Could Have Taken More Time to Adjust to The Wicket Pace | IPL 2020: रॉबिन उथप्पा ने मानी गलती, कहा- केकेआर के खिलाफ खिलाड़ियों से हुई ये बड़ी भूल

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

googleNewsNext
Highlightsरॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 224 रन का रिकार्ड लक्ष्य हासिल करने के बाद यह लचर प्रदर्शन किया। टॉम कुरेन ने नाबाद 54 रन बनाकर हार का अंतर कम किया।

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने स्वीकार किया कि शारजाह की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर दो जीत दर्ज करने के बाद उनकी टीम दुबई के विकेट से सामंजस्य बिठाने में नाकाम रही जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 37 रन से हार का प्रमुख कारण रहा। 

रॉयल्स के सामने 175 रन का लक्ष्य था लेकिन केकेआर के गेंदबाजों के सामने उसका स्कोर एक समय आठ विकेट पर 88 रन था। टॉम कुरेन ने नाबाद 54 रन बनाकर हार का अंतर कम किया। उथप्पा ने मैच के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैच में बाद में विकेट काफी धीमा हो गया था और गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी। निश्चित तौर पर गेंदबाजों पर हावी होने के लिये हम सामंजस्य बिठाने के लिये थोड़ा समय ले सकते थे। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अलग तरह की क्रिकेट खेली है और आज भी बल्लेबाजी में हमने उसी तरह का रवैया अपनाया।’’ रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 224 रन का रिकार्ड लक्ष्य हासिल करने के बाद यह लचर प्रदर्शन किया। उथप्पा ने कहा, ‘‘हमने पिछले मैच में बड़ा लक्ष्य हासिल किया था। उस मैच से हमारा काफी मनोबल बढ़ा। इसके अलावा हमें लगा कि विकेट अच्छा खेलेगा। हम विकेट की तेजी से सामंजस्य बिठाने में थोड़ा और समय ले सकते थे और उसके बाद गेंदबाजों पर हावी हो सकते थे। ’’ 

Open in app