रॉबिन उथप्पा ने बीसीसीआई से की भारतीयों को विदेशी टी20 लीगों में खेलने की इजाजत देने की मांग, कहा, 'प्लीज हमें जाने दीजिए'

Robin Uthappa: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने बीसीसीआई से भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीगों में खेलने की अनुमति देने की अपील की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 22, 2020 03:21 PM2020-05-22T15:21:33+5:302020-05-22T15:21:33+5:30

Robin Uthappa appeals BCCI To Allow Indians To Play In Foreign T20 Leagues | रॉबिन उथप्पा ने बीसीसीआई से की भारतीयों को विदेशी टी20 लीगों में खेलने की इजाजत देने की मांग, कहा, 'प्लीज हमें जाने दीजिए'

रॉबिन उथप्पा ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीगों मे खेलने की इजाजत मिलनी चाहिए (IPL)

googleNewsNext
Highlightsजब हमें दुनिया की अन्य लीगों में खेलने की इजाजत नहीं दी जाती है तो ये बात आहत करती है: उथप्पाजो खिलाड़ी बीसीसीआई के अनुंबध का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें विदेशी लीगों में खेलने की इजाजत दी जानी चाहिए: रैना

स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने सुरेश रैना की राह पर चलते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अपील की है कि वह गैर अनुबंधित खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीगों में खेलने की इजाजत दे। रॉबिन उथप्पा ने बीसीसी पॉडकास्ट 'दूसरा' से कहा कि बोर्ड जब उन्हें दूसरे विदेशी टूर्नामेंट्स में भाग लेने से रोकता है तो वे आहत होते हैं।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, उथप्पा ने कहा, 'कृपया हमें जाने दीजिए, भगवान के लिए हमें जाने दीजिए। क्योंकि कई बार, कई बार जब आप एक निश्चित स्तर पर लंबे समय तक खेल चुके होते हैं और आपको वापसी करनी पड़ती है और प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना पड़ता है तो इसकी आदत डालने में कुछ वक्त लगता है।

रॉबिन उथप्पा ने कहा, 'विदेशी टी20 लीगों में खेलने की मिले इजाजत'

उथप्पा ने कहा, 'जब हमें दुनिया की अन्य लीगों में खेलने की इजाजत नहीं दी जाती है तो ये बात आहत करती है।'

उथप्पा ने कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट फिर से खेलना मानसिक रूप से हताश करने वाला हो सकता है और इस स्तर पर दोबारा खेलने के लिए खुद को प्रेरणा करने के लिए राह तलाशनी पड़ती है।

उथप्पा ने कहा, 'ये बहुत अच्छा होगा अगर हम कम से कम कुछ जगहों पर खेल सकें क्योंकि खेल के छात्र के तौर पर आप जितना संभव हो उतना सीखना और आगे बढ़ना चाहते हैं।'

सुरेश रैना ने भी की थी विदेशी टी20 लीग में खेलने देने की मांग

हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट के दौरान सुरेश रैना ने इरफान पठान से कहा था कि उनके और रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी, जो बीसीसीआई से अनुबंधित नहीं है, को कम से कम दो लीगों में खेलने की इजाजत होनी चाहिए।

रैना ने इरफान पठान से कहा था, 'मेरी ख्वाहिश है कि बीसीसीआई आईसीसी या अन्य फ्रेंजाइजियों के साथ कुछ योजना बनाए कि जो खिलाड़ी बीसीसीआई के अनुंबध का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें विदेशी लीगों में खेलने की इजाजत दी जानी चाहिए। मुझे लगता है कि ऐसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो इस अनुभव से सीख सकते हैं।'

34 वर्षीय रॉबिन उथप्पा इस समय आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे होते लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ये टी20 लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है।

Open in app