ऋषि कपूर के निधन से सचिन, कोहली और सहवाग गमगीन, विराट ने लिखा, 'कल इरफान और आज ऋषि जी'

Rishi Kapoor Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर सचिन तेंंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली ने श्रद्धांजलि व्यक्त की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 30, 2020 12:37 PM

Open in App
ठळक मुद्देऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे, 30 अप्रैल 2020 को मुंबई में निधनऋषि के निधन से एक दिन पहले ही एक और चर्चित अभिनेता इरफान खान का हुआ था निधन

प्रसिद्ध बॉलीवुड ऐक्टर ऋषि कपूर का गुरुवार को 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। ये हिंदी फिल्म जगत को दो दिन में दूसरा बड़ा सदमा है, इससे एक दिन पहले ही बुधवार को अभिनेता इरफान खान का निधन हुआ था।

ऋषि कपूर के निधन पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग, टीम इंडिया के कप्तान विराट रोहली समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि दी है।

ऋषि कपूर के निधन पर सचिन, सहवाग, कोहली ने जताया शोक

सचिन ने ऋषि कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर अपने शोक संदेश में लिखा, 'ऋषि जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं और हम जब भी मिले, तो वे हमेशा बहुत शालीन थे। उनकी आत्मा को शांति मिले।

नीतू जी, रणबीर और पूरे कपूर परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।'

ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लिखा, 'यह अवास्तविक और अविश्वसनीय है। कल इरफान खान और आज ऋषि कपूर जी। यह स्वीकार करना कठिन है क्योंकि आज एक लेजेंड गुजर गए। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं और उनकी आत्मा को शांति मिले।'

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'ऋषि कपूर जी के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं। ओम शांति!'

बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने इरफान खान और ऋषि कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘एक जिंदगी...इसे पूरी तरह से खुशी से जियो...और कुछ मायने नहीं रखता...बस याद दिलाया। आप दोनों की कमी महसूस होगी।’’

पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘‘ऋषि कपूर जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। उनके परिवार और प्रियजनों को मेरी संवेदनाएं।’’ 

टॅग्स :ऋषि कपूरसचिन तेंदुलकरवीरेंद्र सहवागविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या