प्रसिद्ध बॉलीवुड ऐक्टर ऋषि कपूर का गुरुवार को 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। ये हिंदी फिल्म जगत को दो दिन में दूसरा बड़ा सदमा है, इससे एक दिन पहले ही बुधवार को अभिनेता इरफान खान का निधन हुआ था।
ऋषि कपूर के निधन पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग, टीम इंडिया के कप्तान विराट रोहली समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि दी है।
ऋषि कपूर के निधन पर सचिन, सहवाग, कोहली ने जताया शोक
सचिन ने ऋषि कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर अपने शोक संदेश में लिखा, 'ऋषि जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं और हम जब भी मिले, तो वे हमेशा बहुत शालीन थे। उनकी आत्मा को शांति मिले।
नीतू जी, रणबीर और पूरे कपूर परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।'
ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लिखा, 'यह अवास्तविक और अविश्वसनीय है। कल इरफान खान और आज ऋषि कपूर जी। यह स्वीकार करना कठिन है क्योंकि आज एक लेजेंड गुजर गए। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं और उनकी आत्मा को शांति मिले।'
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'ऋषि कपूर जी के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं। ओम शांति!'
बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने इरफान खान और ऋषि कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘एक जिंदगी...इसे पूरी तरह से खुशी से जियो...और कुछ मायने नहीं रखता...बस याद दिलाया। आप दोनों की कमी महसूस होगी।’’
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘‘ऋषि कपूर जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। उनके परिवार और प्रियजनों को मेरी संवेदनाएं।’’