ऋषभ पंत को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बयान, "मानसिक कोच की मदद ले सकते हैं मदद"

यह पूर्व खिलाड़ी बुधवार को ट्वटिर पर अपने प्रशंसकों के जवाब दे रहा था जहां उनसे पूछा गया कि क्या पंत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बन सकता है।

By भाषा | Published: March 25, 2020 07:38 PM2020-03-25T19:38:49+5:302020-03-25T19:38:49+5:30

Rishabh Pant's issue is that he has too much talent to know what to do with it: Brad Hogg | ऋषभ पंत को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बयान, "मानसिक कोच की मदद ले सकते हैं मदद"

ऋषभ पंत को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बयान, "मानसिक कोच की मदद ले सकते हैं मदद"

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग का मानना है कि ऋषभ पंत प्रतिभा का धनी है और उसके अपनी परेशानियों से निजात पाने के लिये मानसिक कोच का सहारा लेना चाहिए।

ब्रैड हॉग ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर जब ऋषभ पंत क्रीज पर होते हैं तो मैं अपना टेलीविजन खोल देता हूं। वह भरपूर मनोरंजन करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनका मसला यह है कि वह प्रतिभा के धनी हैं लेकिन उन्हें समझना होगा कि उसका कैसे इस्तेमाल करना है। वह मानसिक कोच के साथ काम कर सकते हैं। कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसा करते रहे हैं। उनके लिये यह सब कुछ दिमाग से जुड़ा है।’’

यह पूर्व खिलाड़ी बुधवार को ट्वटिर पर अपने प्रशंसकों के जवाब दे रहा था जहां उनसे पूछा गया कि क्या पंत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बन सकता है।

Open in app