ऋषभ पंत को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर की सलाह, 'किसी को कॉपी करने के बजाय अपनी खुद की पहचान बनानी चाहिए'

Rishabh Pant: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने कहा है कि युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को किसी और को कॉपी करने के बजाय अपनी खुद की पहचान बनानी चाहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 19, 2020 09:42 AM2020-03-19T09:42:15+5:302020-03-19T09:48:18+5:30

Rishabh Pant should be him, says Brad Haddin | ऋषभ पंत को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर की सलाह, 'किसी को कॉपी करने के बजाय अपनी खुद की पहचान बनानी चाहिए'

ऋषभ पंत की तुलना अक्सर एमएस धोनी से होती है (BCCI)

googleNewsNext
Highlightsऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड दौरे पर 2 टेस्ट में 8 शिकार करने अलावा 60 रन ही बनाएहैडिन ने कहा, 'ऋषभ पंत को अपनी खुद की पहचान बनानी चाहिए'

टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू करने के बाद से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कई स्टार क्रिकेटरों से तुलना की जाती रही है। पंत को स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की विकेटकीपिंग और फिनिशर की भूमिका में जगह लेने वाले सबसे प्रमुख दावेदारों में से एक गिना जा रहा है।

लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने कहा है कि ऋषभ पंत के लिए किसी और की तरह बनने के बजाय अपनी खुद की पहचान बनाना जरूरी है।   

पंत को अपनी खुद की पहचान बनानी चाहिए: हैडिन

हैडिन ने Sportstar को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'ऋषभ पंत को खुद की तरह बनना चाहिए। इसी तरह वह अपनी पहचान बनाएंगे। उन्हें खुद की तरह बनना होगा।'
 
पिछले साल तक फील्डिंग कोच रहे ब्रैड हैडिन रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलने के लिए पिछले हफ्ते मुंबई में थे, हालांकि इस सीरीज को कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था। हैडिन ने कहा, 'इस स्तर पर अपवाद हर किसी के साथ आता है और इसी एक चीज से आपको निपटने की जरूरत होती है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण चीज अपनी पहचान बनाना है कि आप किस तरह देखे जाने चाहते हैं।'  

हैडिन ने कहा, 'आप टीम में अपनी स्टाइल लेकर आते हैं। जब मुझे पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला तो मैंने एडम गिलक्रिस्ट या इयान हिली बनने की कोशिश नहीं की। मुझे खेल में अपनी विशेष शैली लेकर आनी थी। एक चुनौती किसी और तरह बनने की नहीं होती है जो आप नहीं हैं और खुद के लिए सच्चे रहिए।'

ऋषभ पंत को तीनों ही फॉर्मेट में धोनी के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन बल्ले से उनकी खराब फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय है। सीमित ओवरों में केएल राहुल के अच्छे प्रदर्शन और टेस्ट में रिद्धिमान साहा के होने से पंत के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। 

Open in app