Rishabh Pant Accident: आईपीएल 2023 तक पंत फिट नहीं हो सके तो ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं डीसी कप्तान!

Rishabh Pant Accident: डॉक्टर नागर ने कहा कि भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की पीठ पर बड़ा घाव है और सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वाइरल हुई है, आग से जलने की चोट नहीं है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 30, 2022 10:12 PM

Open in App
ठळक मुद्दे25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।अप्रैल-मई 2023 आईपीएल में फिट होना मुश्किल लग रहा है। दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन हो सकता है।

Rishabh Pant Accident: भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत उस समय बाल बाल बच गए, जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिये रुड़की जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि 25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।

इस बीच चर्चा है कि क्या टीम इंडिया के विकेटकीपर और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के कप्तान आईपीएल 2023 खेल सकते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि पंत को फिट होने में एक साल भी लग सकता है। ऐसे भी अप्रैल-मई 2023 आईपीएल में फिट होना मुश्किल लग रहा है। दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन हो सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स के सामने तीन विकल्प हो सकता है। सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर, टीम इंडिया के ओपनर पृथ्वी शॉ और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श का नाम सामने आ रहा हैं। डेविड हैदराबाद को विजेता बना चुके हैं। दिल्ली कभी भी चैंपियन नही बन सका है। 

डेविड वार्नर ने कप्तानी में हैदराबाद को 2016 में विजेता बना चुके है। पृथ्वी शॉ के पास कप्तानी का अनुभव कम है। लेकिन 2018 के अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया को विजेता बना चुके हैं। मिशेल मार्श भी अंडर-19 टीम में कप्तानी कर चुके हैं। मार्श भी खिताब जीता चुके है। 

पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2,271 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 वनडे और 66 टी-ट्वेंटी में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है। दुर्घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सुबह करीब 5 . 30 पर हुई । हरिद्वार पुलिस के सीनियर अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पंत को झपकी आ गई थी और उनकी मर्सीडीज बेंज कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली।

वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और बाकी स्टाफ ने उसे जलती हुई कार में से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह से खाक हो गई। आपात ईकाई में पंत का इलाज करने वाले डॉक्टर सुशील नागर ने बताया है कि पंत को सिर पर और घुटने में चोटें आई है और इसकी आगे जांच करनी होगी।

उन्होंने कहा ,‘‘ जब उन्हें हमारे अस्पताल लाया गया तब वह पूरी तरह से होश में थे और मैने उनसे बात भी की। वह घर जाकर अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उनके सिर में चोट लगी है लेकिन मैने टांके नहीं लगाये। मैंने उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाने को कहा जहां प्लास्टिक सर्जन उन्हें देख सके।

एक्स रे में पता चला है कि कोई हड्डी नहीं टूटी है । दाहिने घुटने में चोट है और वह कितनी गंभीर है, इसका पता एमआरआई या आगे जांच से चलेगा ।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया ,‘‘ मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे से दुखी हूं। उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।’’

डॉक्टर नागर ने कहा कि पंत की पीठ पर बड़ा घाव है और सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वाइरल हुई है , वह आग से जलने की चोट नहीं है। डॉक्टर नागर ने कहा ,‘‘ चोट इसलिये लगी क्योंकि वह कार में आग लगते ही खिड़की तोड़कर बाहर कूद गया। पीठ के बल गिरने से उसकी चमड़ी छिल गई लेकिन वह आग से जलने की चोट नहीं है और गंभीर भी नहीं है।’’ मैक्स अस्पताल, देहरादून के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आशीष याग्निक ने कहा कि हड्डी के विशेषज्ञों और प्लास्टिक सर्जन की टीम पंत को देख रही है। 

टॅग्स :ऋषभ पंतIPLदिल्ली कैपिटल्सआईपीएल 2023टीम इंडिया
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या