हेंडरिक्स, क्लासेन चमके, दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप

South Africa beat Zimbabwe: दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से जीती

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 07, 2018 11:12 AM

Open in App

पार्ल, 07 अक्टूबर: रीजा हेंडरिक्स और हेनरिक क्लासेन की दमदार बैटिंग और  गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हराते हुए वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। 

डेल स्टेन, कगीसो रबादा और इमरान ताहिर की घातक गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे की टीम पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में 228 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीत का लक्ष्य 45.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

229 रन के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका के लिए हेंडरिक्स ने सबसे अधिक 66 रन जबकि हेनरिक क्लासेन ने 59 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका ने 4.1 ओवर बाकी रहते ही लक्ष्य 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ने के बाद से हेंडरिक्स अगली चार पारियों में आठ रन ही बना सके थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने ऐडेन मार्कराम के साथ पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की और अपनी 82 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन बनाए।

वहीं क्विंटन डि कॉक की गैरमौजूदगी में क्लासेन ने इस सीरीज में दूसरी बार उपयोगी पारी खेली और 67 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए।

इससे पहले सीन विलियम्स की 69 रन की पारी जिम्बाब्वे के लिए कमाल नहीं कर पाई और उसकी पूरी टीम 228 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेल स्टेन और कगीसो रबादा ने 3-3 जबकि इमरान ताहिर और एंडिले फेलुकवायो ने 2-2 विकेट झटके। 

इस मैच में अर्धशतक जड़ने वाले हेनरिक क्लासेन को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया जबकि इमरान ताहिर को मैन ऑफ सीरीज घोषित किया गया।

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका vs जिम्बाब्वेडेल स्टेनकगिसो रबादाइमरान ताहिर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या