आरसीबी का खुलासा, क्यों धोनी के लिए बोली लगाने के बाद उन्हें खरीदने से पीछे हट गई थी

RCB, MS Dhoni: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खुलासा किया है कि उसने क्यों 2008 में पहली आईपीएल नीलामी के दौरान एमएस धोनी को नहीं खरीदा था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 30, 2020 03:16 PM2020-05-30T15:16:23+5:302020-05-30T15:16:23+5:30

RCB reveals why they gave up on acquiring MS Dhoni in IPL Auction | आरसीबी का खुलासा, क्यों धोनी के लिए बोली लगाने के बाद उन्हें खरीदने से पीछे हट गई थी

आरसीबी ने बताया कि उसने आईपीएल नीलामी में धोनी पर बोली लगाने के बाद उन्हें क्यों नहीं खरीदा (IPL)

googleNewsNext
Highlightsधोनी को 2008 की आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 15 लॉख डॉलर में खरीदा धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम तीन बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है

2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से ही एमएस धोनी अपनी बेहतरीन कप्तानी और आक्रामक बैटिंग की बदौलत हर घर में जाना-पहचाना नाम बन गए थे। टी20 क्रिकेट में उनकी लोकप्रियता ने ही एक साल बाद ही 2008 में हुई पहली इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में धोनी को सबसे बड़ा स्टार खिलाड़ी बना दिया।

आईपीएल के पहली मेगा नीलामी में धोनी सभी टीमों के बीच सबसे पसंदीदा खिलाड़ी बनकर उभरे। उन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच जमकर होड़ लगी, लेकिन आखिर में उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 15 लाख डॉलर में खरीदा। धोनी को खरीदने की होड़ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम भी रेस में शामिल थी, लेकिन आखिर में वह दौड़ से हट गई थी। 

आरसीबी ने किया खुलासा, धोनी को नीलामी में क्यों नहीं खरीदा था

आरसीबी के पूर्व सीईओ चारू शर्मा ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों धोनी के लिए बोली लगाने के बाद उनकी टीम पीछे हट गई थी।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, चारू शर्मा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, 'अगर धोनी फेल हो जाते तो चेन्नई में जो आलोचना होती उसके बारे में कल्पना कीजिए। हम शुरू में ही जानते थे कि जिस तरह से बोली लग रही थी, वह हमारे लिए नहीं थी। यह वन-मैन शो नहीं है, यह एक टीम गेम है। मान लीजिए कि वह एक-दो मैचों में जीरो पर आउट हो जाते,  मान लीजिए वह असफल हो जाते। चेन्नई में फैंस तब पलट जाते और पूछते 'क्या वह वास्तव में इतने के लायक थे?'

हालांकि आरसीबी अगर अब धोनी को न खरीदने के बारे में सोचेगी तो उसे जरूर पछतावा होगा क्योंकि धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए न केवल एक स्टार बल्लेबाज साबित हुए बल्कि अब तक अपनी कप्तानी में उसे तीन आईपीएल खिताब के साथ ही अब खत्म हो चुकी दो चैंपियंस लीग का खिताब भी जिताया, जबकि आरसीबी की टीम अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है।

 

Open in app