Ranji Trophy Semi Finals 2023: 8 से 12 फरवरी के बीच सेमीफाइनल मैच, 16 से 20 फरवरी के बीच खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी फाइनल, इन टीमों के बीच टक्कर

Ranji Trophy Semi Finals 2023:सलामी बल्लेबाज यश दुबे और रजत पाटीदार के अर्धशतकों के दम पर गत चैम्पियन मध्य प्रदेश ने गजब का जुझारूपन दिखाते हुए आंध्र को पांच विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 3, 2023 05:59 PM2023-02-03T17:59:15+5:302023-02-03T18:00:15+5:30

Ranji Trophy Semi Finals 2023 semifinal Feb 08-12 Bengal vs Madhya Pradesh, 1st Semi Final Karnataka, 2nd Semi Final Saurashtra vs Punjab final Feb 16-20 | Ranji Trophy Semi Finals 2023: 8 से 12 फरवरी के बीच सेमीफाइनल मैच, 16 से 20 फरवरी के बीच खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी फाइनल, इन टीमों के बीच टक्कर

रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबला 16 से 20 फरवरी के बीच खेला जाएगा। 

googleNewsNext
Highlightsरणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबला 16 से 20 फरवरी के बीच खेला जाएगा। मध्य प्रदेश को जीत के लिये 245 रन का लक्ष्य मिला। 61 ओवर में बचे हुए 187 रन बनाकर एक दिन रहते मैच जीत लिया।

Ranji Trophy Semi Finals 2023: रणजी ट्रॉफी मुकाबला अंतिम दौर में पहुंच गया है। मुंबई की टीम पहले ही बाहर हो गई है। पहला सेमीफाइनल 8 से 12 फरवरी के बीच गत चैम्पियन मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल भी 8 से 12 फरवरी को कर्नाटक-सौराष्ट्र और पंजाब विजेता के बीच होगा।

रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबला 16 से 20 फरवरी के बीच खेला जाएगा। सलामी बल्लेबाज यश दुबे और रजत पाटीदार के अर्धशतकों के दम पर गत चैम्पियन मध्य प्रदेश ने शुक्रवार को यहां गजब का जुझारूपन दिखाते हुए आंध्र को पांच विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मध्य प्रदेश को जीत के लिये 245 रन का लक्ष्य मिला

मध्य प्रदेश पहली पारी के हिसाब से 151 रन से पिछड़ रहा था और उसने गुरुवार को तीसरे दिन वापसी की तथा आंध्र को दूसरी पारी में 32.3 ओवर में महज 93 रन पर समेट दिया। इस तरह मध्य प्रदेश को जीत के लिये 245 रन का लक्ष्य मिला और उसने गुरुवार को बिना विकेट गंवाये 58 रन बना लिये थे। फिर शुक्रवार को उसने 61 ओवर में बचे हुए 187 रन बनाकर एक दिन रहते मैच जीत लिया।

मध्य प्रदेश का सामना अब आठ फरवरी को बंगाल से होगा

इस तरह आंध्र के कप्तान हनुमा विहारी की चोटिल कलाई के बावजूद एक हाथ से बल्लेबाजी करने की साहसिक पारी भी टीम के लिये काम नहीं आ सकी और मध्य प्रदेश ने 77 ओवर में पांच विकेट पर 245 रन बनाकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। मध्य प्रदेश का सामना अब आठ फरवरी को बंगाल से होगा जो पिछले चरण के अंतिम चार मैच का दोहराव होगा।

मध्य प्रदेश ने कर्नाटक के अलूर में हुए उस मैच में 174 रन से जीत हासिल की थी। कप्तान आदित्य श्रीवास्तव (02) को छोड़कर मध्य प्रदेश के शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों ने शुक्रवार को चौथे दिन उपयोगी योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर बल्लेबाज हिमांशु मंत्री दिन की दूसरी गेंद पर आउट हुए और वह अपने रात के स्कोर में एक रन का इजाफा भी नहीं कर पाये।

मध्य प्रदेश का स्कोर चार विकेट पर 207 रन था

दुबे (58 रन) ने फिर शुभम शर्मा (40 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 62 रन की साझेदारी निभायी जिसके बाद वह आउट हो गये। पाटीदार (55 रन) ने सारांश जैन (नाबाद 28 रन) के साथ चौथे विकेट के लिये 49 रन जोड़े जिससे मध्य प्रदेश का स्कोर चार विकेट पर 207 रन था।

जैन ने फिर हर्ष गवली (नाबाद 18 रन) के साथ औपचारिकता पूरी कर टीम को जीत दिलायी। आंध्र के लिये ललित मोहन और पृथ्वी राज ने दो दो विकेट झटके जबकि नीतिश कुमार रेड्डी को एक विकेट मिला।बंगाल ने शुक्रवार को यहां झारखंड को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर लगातार तीसरी बार रणजी ट्राफी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बंगाल 2019-20 में फाइनल में पहुंचा था। कोविड के कारण रणजी ट्राफी का एक सत्र नहीं होने के बाद वह पिछले सत्र में सेमीफाइनल में पहुंचा था जहां उसे बाद में चैंपियन बने मध्य प्रदेश ने हराया था। इस बार भी सेमीफाइनल में बंगाल का मुकाबला मध्य प्रदेश से ही होगा। झारखंड ने सुबह अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 162 रन से आगे बढ़ाई।

अभिमन्यु ईश्वरन ने नाबाद 28 और सुदीप घरामी ने नाबाद 26 रन बनाए

सुप्रियो चक्रवर्ती (41) की अगुवाई में उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने 15 ओवर खेलकर बंगाल का इंतजार बढ़ाया। झारखंड की टीम आखिर में 221 रन पर आउट हो गयी। बंगाल को इस तरह से 67 रन का लक्ष्य मिला जो उसने एक विकेट खोकर हासिल कर दिया। उसकी तरफ से अभिमन्यु ईश्वरन ने नाबाद 28 और सुदीप घरामी ने नाबाद 26 रन बनाए।

आठ बार की चैम्पियन कर्नाटक ने उत्तराखंड को एक पारी और 281 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया । फॉलोआन के बाद अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 106 रन से आगे खेलते हुए उत्तराखंड के बल्लेबाज 103 रन ही जोड़ सके । पूरी टीम चौथे दिन 73 . 4 ओवर में 209 रन पर आउट हो गई।

पहली पारी में 606 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया

उत्तराखंड के लिये स्वप्निल सिंह ने 100 गेंद में 51 रन बनाये । कर्नाटक के लिये श्रेयस गोपाल ने नाबाद 161 रन बनाये जिससे टीम ने पहली पारी में 606 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उन्होंने उत्तराखंड की दूसरी पारी में 26 रन देकर तीन विकेट भी लिये । गोपाल के अलावा विजयकुमार विशाख ने तीन, वी कावेरप्पा और एम वेंकटेश ने दो दो विकेट लिये।

इससे पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली कर्नाटक की टीम ने उत्तराखंड को पहली पारी में 116 रन पर समेट दिया था । वेंकटेश ने 36 रन देकर पांच विकेट लिये । जवाब में कर्नाटक के लिये गोपाल के अलावा रविकुमार समर्थ ने 82, कप्तान मयंक अग्रवाल ने 83, देवदत्त पड्डिकल ने 69 और निकिन जोस ने 62 रन बनाये । कर्नाटक ने 2014 . 15 में रणजी खिताब जीता था ।

Open in app