Bengaluru GT Mall: धोती पहने किसान को जीटी वर्ल्ड मॉल ने नहीं दिया प्रवेश, दिशानिर्देश जारी करेगी कर्नाटक सरकार, उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा- ‘गरिमा और स्वाभिमान’ का उल्लंघन मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 22, 2024 16:28 IST2024-07-22T16:27:45+5:302024-07-22T16:28:16+5:30

Bengaluru GT Mall: सरकार ने किसान के कथित अपमान को एक व्यक्ति की ‘गरिमा और स्वाभिमान’ का उल्लंघन करार दिया था और कहा था कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

Bengaluru GT Mall dhoti kisan not entry farmer wearing dhoti Karnataka government issue guidelines Deputy CM DK Shivakumar said case violation 'dignity self-respect' | Bengaluru GT Mall: धोती पहने किसान को जीटी वर्ल्ड मॉल ने नहीं दिया प्रवेश, दिशानिर्देश जारी करेगी कर्नाटक सरकार, उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा- ‘गरिमा और स्वाभिमान’ का उल्लंघन मामला

file photo

Highlightsमॉल में प्रवेश से वंचित किए जाने पर विधानसभा में चर्चा हुई थी।मॉल हो या कोई अन्य छोटा-बड़ा स्थान हो।‘पंचे’ हमारी संस्कृति का हिस्सा है।

Bengaluru GT Mall: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि धोती पहने एक किसान को उसके पहनावे के कारण प्रवेश से वंचित किए जाने के मद्देनजर सरकार सभी मॉल और अन्य प्रतिष्ठानों को दिशानिर्देश जारी करेगी। घटना के बाद सरकार ने 18 जुलाई को यहां जीटी वर्ल्ड मॉल को सात दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया था। इस घटना की विधायकों ने पार्टी लाइन से हटकर विधानसभा में कड़ी निंदा की थी। सरकार ने किसान के कथित अपमान को एक व्यक्ति की ‘गरिमा और स्वाभिमान’ का उल्लंघन करार दिया था और कहा था कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

शिवकुमार ने सोमवार को विधानसभा में कहा, ‘‘पिछले हफ्ते एक गांव के किसान को उसके ‘पंचे’ (धोती) पहनने के कारण मॉल में प्रवेश से वंचित किए जाने पर विधानसभा में चर्चा हुई थी। पंचे हमारी सांस्कृतिक परिधान है। घटना के बाद, मॉल को बंद करने के आदेश जारी किए गए थे। हमने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी करने का भी फैसला किया है, चाहे वह मॉल हो या कोई अन्य छोटा-बड़ा स्थान हो।

‘पंचे’ हमारी संस्कृति का हिस्सा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मॉल को बंद करने के लिए नोटिस जारी किया गया था। उस पर कुछ कर भी बकाया था, हमने उनसे लिखित स्पष्टीकरण और माफीनामा भी लिया है। उसने (मॉल ने) बकाया कर चुकाने के लिए चेक भी दिया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि राज्य में कहीं भी ऐसी घटना न दोहराई जाए, हम दिशानिर्देश जारी करेंगे।’’

घटना 16 जुलाई को घटित हुई जब हावेरी जिले के 70 वर्षीय फकीरप्पा अपनी पत्नी और बेटे के साथ मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने के लिए मॉल गए थे। फकीरप्पा ने कथित तौर पर सफेद कमीज और धोती पहन रखी थी। मॉल के सुरक्षा कर्मचारी ने कथित तौर पर उन्हें और उनके बेटे से कहा कि उन्हें ‘पंचे’ पहनकर अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कर्मचारी से उनसे कहा कि वह “पतलून पहनकर आएं।” 

Web Title: Bengaluru GT Mall dhoti kisan not entry farmer wearing dhoti Karnataka government issue guidelines Deputy CM DK Shivakumar said case violation 'dignity self-respect'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे