Ranji Trophy Final 2024: विदर्भ ने मध्य प्रदेश को 62 रन से रौंदा, फाइनल में मुंबई से टक्कर, जानें कहां खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

Ranji Trophy Final 2024: मैच के आखिरी दिन विदर्भ को जीत के लिए चार विकेट की जरूरत थी और मध्य प्रदेश के पुछल्ले बल्लेबाजों के सामने 93 रन बनाने की चुनौती थी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 6, 2024 11:06 AM2024-03-06T11:06:19+5:302024-03-06T13:02:43+5:30

Ranji Trophy Final 2024 Vidarbha won by 62 runs mumbai vs Vidarbha march 10-14 see list Vidarbha beats MP book final spot vs Mumbai | Ranji Trophy Final 2024: विदर्भ ने मध्य प्रदेश को 62 रन से रौंदा, फाइनल में मुंबई से टक्कर, जानें कहां खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

file photo

googleNewsNext
Highlightsविदर्भ की पहली पारी 170 रन पर सिमटी थी।मध्य प्रदेश ने 252 रन बनाये थे।मुंबई का सामना करने के लिए तैयार है। 

Ranji Trophy Final 2024: विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश को 62 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। मुंबई के खिलाफ 10-14 मार्च के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। मैच के आखिरी दिन विदर्भ को जीत के लिए चार विकेट की जरूरत थी और मध्य प्रदेश के पुछल्ले बल्लेबाजों के सामने 93 रन बनाने की चुनौती थी। लेकिन विदर्भ ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और मुंबई का सामना करने के लिए तैयार है। विदर्भ की पहली पारी 170 रन पर सिमटी थी, जिसके जवाब में मध्य प्रदेश ने 252 रन बनाये थे।

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने ताया कि इस रणजी ट्राफी सत्र का फाइनल यहां 10 से 14 मार्च तक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। 41 बार की चैम्पियन मुंबई के 48वीं दफा फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद खिताबी भिड़ंत के स्थल की घोषणा की गयी। एमसीए के सचिव अजिंक्य नायक ने एक बयान में कहा, ‘‘वानखेड़े स्टेडियम करीब 50 साल से मुंबई क्रिकेट का घर रहा है।

इसलिये टूर्नामेंट की विरासत को देखते हुए और पूरे मुंबई क्रिकेट समुदाय के लिए इस बड़े मैच की अहमियत को देखते हुए यह बिलकुल उचित है कि वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल खेला जा रहा है। ’’ मुंबई फाइनल में विदर्भ से भिड़ेगा। विदर्भ ने मप्र को कूट कर खिताबी मुकाबला में पहुंचा है।

तेज गेंदबाज आदित्य ठाकरे और यश ठाकुर की शानदार गेंदबाजी से विदर्भ ने बुधवार को यहां मध्य प्रदेश को 62 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना 41 बार के चैंपियन मुंबई से होगा। मध्य प्रदेश ने मैच के पांचवें और अंतिम दिन सुबह अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 228 रन से आगे बढ़ाई।

तब वह लक्ष्य से 93 रन पीछे था लेकिन ठाकरे और ठाकुर (दोनों दो-दो विकेट) की तेज गेंदबाजी के सामने उसके पुछल्ले बल्लेबाज नहीं चल पाए और उसकी पूरी टीम 81.3 ओवर में 258 रन पर आउट हो गई। यह तीसरा अवसर है जबकि विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले दोनों अवसरों पर वह चैंपियन बना था।

उसने 2017-18 में दिल्ली और 2018-19 में सौराष्ट्र को हराया था। मध्य प्रदेश 2021-22 का रणजी चैंपियन है। उसके सामने 321 रन का लक्ष्य था तथा 6 विकेट गंवाने के बावजूद उसके पास जीत हासिल करने का मौका था लेकिन उसके निचले क्रम के बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए। ठाकरे ने कल के अविजित बल्लेबाज कुमार कार्तिकेय को बोल्ड करके उन्हें खाता भी नहीं खोलना दिया।

ठाकरे ने इसके बाद अनुभव अग्रवाल (00) को भी बोल्ड करके मध्य प्रदेश का स्कोर 8 विकेट पर 234 रन कर दिया। सारांश जैन (25) ने कुछ देर तक संघर्ष किया। ठाकुर ने उनको बोल्ड करके विदर्भ की जीत सुनिश्चित कर दी। कुलवंत खेजरोलिया (11) आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज थे। रणजी ट्रॉफी का फाइनल 10 मार्च से खेला जाएगा।

Open in app