Ranji Trophy 2023-24: जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मौसम ने बचाई हार!, पुडुचेरी के बाद मप्र ने दिल्ली को रणजी मैच में कूटा, 86 रन से हारे, जानें अंक तालिका, हिम्मत सिंह ने लाज नहीं बचाई

Ranji Trophy 2023-24: मध्य प्रदेश की तरफ से कप्तान शुभम शर्मा ने 73 रन बनाए। दिल्ली के बल्लेबाजों ने फिर से निराश किया और उसकी पूरी टीम 131 रन पर आउट हो गई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 21, 2024 09:42 PM2024-01-21T21:42:51+5:302024-01-21T21:46:21+5:30

Ranji Trophy 2023-24 weather saved defeat against Jammu and Kashmir After Puducherry, Madhya Pradesh defeated Delhi Ranji match lost by 86 runs, know points table Himmat Singh did not save his shame | Ranji Trophy 2023-24: जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मौसम ने बचाई हार!, पुडुचेरी के बाद मप्र ने दिल्ली को रणजी मैच में कूटा, 86 रन से हारे, जानें अंक तालिका, हिम्मत सिंह ने लाज नहीं बचाई

file photo

googleNewsNext
Highlightsमैच के पहले दिन मेजबान टीम को 171 रन पर आउट करके अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी।दिल्ली ने 205 रन बनाकर पहली पारी में 34 रन की बढ़त हासिल की थी। दिल्ली के सामने 218 रन का लक्ष्य रखा।

Ranji Trophy 2023-24: बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण दिल्ली को रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी में मध्य प्रदेश से 86 रन से हार का सामना करना पड़ा जो इस सत्र में उसकी दूसरी पराजय है। मध्य प्रदेश से पराजय दिल्ली को इसलिए भी ज्यादा आहत करेगी क्योंकि उसने मैच के पहले दिन मेजबान टीम को 171 रन पर आउट करके अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी।

इसके जवाब में दिल्ली ने 205 रन बनाकर पहली पारी में 34 रन की बढ़त हासिल की थी। मध्य प्रदेश ने खेल के तीसरे दिन सुबह अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 157 रन से आगे बढ़ाई और 251 रन बना कर दिल्ली के सामने 218 रन का लक्ष्य रखा। मध्य प्रदेश की तरफ से कप्तान शुभम शर्मा ने 73 रन बनाए। दिल्ली के बल्लेबाजों ने फिर से निराश किया और उसकी पूरी टीम 131 रन पर आउट हो गई।

केवल वैभव कांडपाल (125 गेंद पर नाबाद 49) ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाए। दिल्ली को अपने पहले मैच में पुडुचेरी से हार का सामना करना पड़ा था जबकि जम्मू कश्मीर के खिलाफ उसका मैच खराब मौसम से प्रभावित रहा था। इस ड्रॉ मैच में दोनों टीम ने अंक बांटे।

पुडुचेरी से हार के बाद दिल्ली ने कप्तानी में बदलाव किया था तथा यश ढुल की जगह हिम्मत सिंह को कप्तान बनाया था, लेकिन इससे भी टीम का भाग्य नहीं बदला। इस बीच पुडुचेरी ने देहरादून ने खेले गए मैच में उत्तराखंड को 55 रन से हराकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। पुडुचेरी ने पहली पारी में 204 रन बनाकर उत्तराखंड को 123 रन पर आउट कर दिया था।

उसने दूसरी पारी में 131 रन बनाकर उत्तराखंड के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा था। गौरव यादव ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 53 रन देकर सात विकेट हासिल किये और उत्तराखंड को दूसरी पारी में 157 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई। धर्मशाला में बड़ौदा ने हिमाचल प्रदेश को पारी और 18 रन से हराकर बोनस अंक हासिल किया।

बड़ौदा के पहली पारी के 482 रन के जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम 184 रन पर आउट हो गई। उसकी टीम फॉलोआन के बाद भी 280 रन ही बना पाई। कटक में खेले जा रहे ग्रुप डी के एक अन्य मैच में जम्मू कश्मीर को ओडिशा के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए 77 रन की जरूरत है।

ओडिशा ने संदीप पटनायक के 100 रन की मदद से अपनी दूसरी पारी में 198 रन बनाकर जम्मू कश्मीर के सामने 149 रन का लक्ष्य रखा था। जम्मू कश्मीर ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 72 रन बनाए थे।

Open in app