Rajasthan vs Tamil Nadu Vijay Hazare Trophy Pre Quarterfinal: तमिलनाडु पर भारी तोमर?, 125 गेंद, 111 रन, 12 चौके और 4 छक्के, राजस्थान 19 रन से जीता

Rajasthan vs Tamil Nadu Vijay Hazare Trophy Pre Quarterfinal:  राजस्थान के सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर ने कमाल की पारी खेली।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 9, 2025 17:26 IST2025-01-09T17:20:46+5:302025-01-09T17:26:00+5:30

Rajasthan vs Tamil Nadu Vijay Hazare Trophy Pre Quarterfinal Who Is Abhijeet Tomar 125 balls 111 runs 12 fours 4 six live score Rajasthan won by 19 runs see video | Rajasthan vs Tamil Nadu Vijay Hazare Trophy Pre Quarterfinal: तमिलनाडु पर भारी तोमर?, 125 गेंद, 111 रन, 12 चौके और 4 छक्के, राजस्थान 19 रन से जीता

Rajasthan vs Tamil Nadu Vijay Hazare Trophy Pre Quarterfinal

googleNewsNext
HighlightsRajasthan vs Tamil Nadu Vijay Hazare Trophy Pre Quarterfinal: तोमर ने 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 125 गेंद में 111 रन बनाए।Rajasthan vs Tamil Nadu Vijay Hazare Trophy Pre Quarterfinal: धैर्य और आक्रामक इरादे का प्रदर्शन किया।Rajasthan vs Tamil Nadu Vijay Hazare Trophy Pre Quarterfinal: तोमर ने केवल 107 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

Rajasthan vs Tamil Nadu Vijay Hazare Trophy Pre Quarterfinal: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे प्रारंभिक क्वार्टर फाइनल में राजस्थान का मुकाबला तमिलनाडु से हुआ। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर में 10 विकेट पर 267 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु की टीम 47.1 ओवर में 10 विकेट पर 248 रन बना सकी और 19 रन से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर तमिलनाडु ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर ने कमाल की पारी खेली। तोमर ने 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 125 गेंद में 111 रन बनाए।

   

स्कोर तक पहुँचाने के लिए शानदार पारी खेली। 29 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज अभिजीत तोमर ने राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत करते हुए उल्लेखनीय धैर्य और आक्रामक इरादे का प्रदर्शन किया। उन्होंने 125 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 111 रनों की शानदार पारी खेली। तोमर ने केवल 107 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

      
Open in app