IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने शुरू की वर्चुअल कोचिंग, खिलाड़ियों के लिए बनाया ये खास ऐप

डिजिटल अकादमी से मिलने वाली पहले महीने की राशि को रॉयल्स राजस्थान फाउंडेशन को दान दिया जायेगा...

By भाषा | Published: August 26, 2020 05:37 PM2020-08-26T17:37:39+5:302020-08-26T17:37:39+5:30

Rajasthan Royals launches digital academy | IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने शुरू की वर्चुअल कोचिंग, खिलाड़ियों के लिए बनाया ये खास ऐप

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने शुरू की वर्चुअल कोचिंग, खिलाड़ियों के लिए बनाया ये खास ऐप

googleNewsNext

राजस्थान रॉयल्स बुधवार को वर्चुअल कोचिंग शुरू करने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पहली फ्रेंचाइजी बन गयी, उसने डिजिटल क्रिकेट अकादमी ऐप्लीकेशन ‘द पवेलियन - व्हेयर प्लेयर मीट्स कोच’ बनाकर इसकी शुरुआत की। इस ऐप को लाने का उद्देश्य सभी देशों के और सभी उम्र ग्रुप के प्रत्येक क्रिकेटर के कौशल को निखारना है, भले ही वह पेशेवर तौर पर खेल रहा हो या फिर मनोरंजन के लिये।

इस ऐप को ‘यैलो पैंथर टेक्नॉलाजी प्राइवेट लिमिटेड’ ने बनाया है। इस ऐप को मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकेगा जो एंड्रोएड और आईओएस पर उपलब्ध होगा। यह एप उभरते हुए सभी क्रिकेटरों के लिये है जिन्हें राजस्थान रॉयल्स के ‘फर्स्ट-टीम’ कोचों से उनके खेल के बारे में व्यक्तिगत फीडबैक मिलेंगे जिसमें अमोल मजूमदार, साईराज बहुतुले, दिशांत याग्निक और स्टुफान जोन्स शामिल हैं।

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य परिचालन अधिकारी जेक लश मैक्रम ने कहा, ‘‘मौजूदा समय ने सीखने के तरीके को बदल दिया है, ऐसा सभी खेलों में हुआ है। इस डिजिटल शुरुआत के जरिये हमारा लक्ष्य सभी क्रिकेटरों और दुनिया भर में खेल के सभी छात्रों के लिये सीखने का नया आयाम खोलना है।’’

Open in app