Ranji Trophy: पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे दोनों पारियों में रहे फ्लॉप, मुंबई को रेलवे ने 10 विकेट से दी मात

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे दो पारियों में 13 रन बना पाए, जबकि पृथ्वी शॉ के बल्ले से सिर्फ 35 रन ही निकले।

By सुमित राय | Published: December 27, 2019 02:49 PM2019-12-27T14:49:18+5:302019-12-27T14:49:18+5:30

Railways beat Mumbai by 10 wickets in Elite Group B Ranji Trophy at Mumbai | Ranji Trophy: पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे दोनों पारियों में रहे फ्लॉप, मुंबई को रेलवे ने 10 विकेट से दी मात

पृथ्वी श़ॉ दोनों पारियों में 35 रन बना पाए, जबकि रहाणे ने सिर्फ 13 रन बनाए। (फाइल फोटो: पृथ्वी शॉ)

googleNewsNext
Highlightsअजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ जैसे सितारों से सजी मुंबई की टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।मुंबई में खेले गए रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में रेलवे की टीम ने मुंबई को 10 विकेट से हरा दिया।

रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप बी के मुकाबले में अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ जैसे सितारों से सजी मुंबई की टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में रेलवे की टीम ने मुंबई को 10 विकेट से हरा दिया।

इस मैच में रेलवे की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुंबई को पहली पारी में 114 रनों पर समेट दिया। मुंबई की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन कप्तान सूर्या ने बनाए, जिनके बल्ले से 39 रन निकले। जबकि भारतीय टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए और युवा पृथ्वी शॉ भी 12 रन ही बना पाए।

इसके बाद रेलवे की टीम ने कप्तान कर्ण शर्मा (112) की शतकीय पारी की बदौलत 266 रन बनाए और 152 रनों की बढ़त बना ली। रेलवे की ओर से कर्ण के अलावा अरिंदम घोष ने 72 रनों की शानदार पारी खेल, जबकि अविनाश यादव ने 34 रनों का योगदान दिया।

पहली पारी में 152 रनों से पिछड़ने के बाद मुंबई की टीम दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाई और पूरी टीम 198 रनों पर ऑल आउट हो गई। मुंबई की ओर से दूसरी पारी में भी कप्तान सूर्या ने सबसे ज्यादा रन बनाए, जिन्होंने 65 रनों की पारी खेली। वहीं पृथ्वी शॉ 23 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अजिंक्य रहाणे (8) एक बार फिर दहाई तक नहीं पहुंच पाए।

मुंबई से मिले 47 रनों के लक्ष्य को रेलवे की टीम ने 11.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। रेलवे की ओर से दूसरी पारी में मृणाल देवधर ने नाबाद 27 और प्रथम सिंह ने नाबाद 19 रन बनाए।

रेलवे की ओर से प्रदीप पुजार ने पहली पारी में 6 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए। इसके अलवा हिमांशु सांगवान को दूसरी पारी में 5 सफलताएं मिली, जबकि पहली पारी में उन्होंने एक विकेट झटका था। अमित मिश्रा ने कुल चार विकेट अपने नाम किया।

Open in app