राहुल द्रविड़ के दोनों बेटों ने मचाया तहलका, बड़े बेटे ने दोहरा शतक ठोक दिलाई टीम को खिताबी जीत, छोटे बेटे ने भी छोड़ी बैटिंग में छाप

Rahul Dravid Sons Samit And Anvay: राहुल द्रविड़ के दोनों बेटों समित और अन्यव ने स्कूल क्रिकेट में अपनी जोरदार बैटिंग से मचाया तहलका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 27, 2020 10:09 AM2020-02-27T10:09:36+5:302020-02-27T10:09:36+5:30

Rahul Dravid's Sons Samit And Anvay Shine, Samit scores double century in school title win | राहुल द्रविड़ के दोनों बेटों ने मचाया तहलका, बड़े बेटे ने दोहरा शतक ठोक दिलाई टीम को खिताबी जीत, छोटे बेटे ने भी छोड़ी बैटिंग में छाप

राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ ने स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जड़ा दोहरा शतक

googleNewsNext
Highlightsराहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित ने डबल सेंचुरी ठोक दिलाई अपनी टीम को खिताबी जीतद्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय ने भी इसी टूर्नामेंट में बना दिए 238 रन

महान भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने बीटीआर शील्ड अंडर-14 ग्रुप 1, डिविजन ii के फाइनल में नाबाद दोहरा शतक ठोकते हुए अपनी टीम माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल को खिताबी जीत दिलाई।

समित ने बुधवार को खेले गए फाइनल में 24 चौकों और एक छक्के की मदद से 144 गेंदों में 211 रन की जोरदार पारी खेली और आकाश शेट्टी (110) के साथ दूसरे विकेट के लिए 266 रन की जोरदार साझेदारी की, इससे समित की टीम ने बीजीएस नेशनल पब्लिक स्कूल पर 132 रन से विशाल जीत दर्ज की। 

राहुल द्रविड़ के दोनों बेटों समित और अन्वय ने किया बैटिंग में कमाल

समित इस टूर्नामेंट के सर्वाधिक सफल बल्लेबाज रहे और उन्होंने पांच मैचों में 681 रन ठोक दिए, जिनमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। तीसरे नंबर पर खेलने वाले समित द्रविड़ ने ये रन 227 के औसत और 134 के शानदार स्ट्राइक रेट से बनाए। 

समित के छोटे भाई अन्वय ने भी संयोग से इसी टूर्नामेंट में माल्या अदिति के लिए शानदार प्रदर्शन किया। विकेटकीपर बल्लेबाज अन्वय द्रविड़ ने क्वॉर्टर फाइनल में 90 रन बनाए। अन्वय ने टूर्नामेंट में 35 की औसत से 238 रन बनाए। 

क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार राहुल द्रविड़ ने टेस्ट और वनडे दोनों में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। समित का जन्म 2005 और अन्वय का जन्म 2009 में हुआ था। राहुल द्रविड़ ने 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, इसके बाद वह भारत ए टीम के कोच रहे और अब बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट ऐकैडमी (एनसीए) के डायरेक्टर हैं। 

फाइनल (स्कोर): माल्या अदिति आईएस: 50 ओवरों में 386/3 (आकाश शेट्टी 110, समित द्रविड़ 211*., एस अगस्त 35) ने बीजीएस एनपीएस 254/3 (50 ओवर) को 132 रन से हराया। (अर्णव मिश्रा 137*, आदित्य अग्रवाल 55)।

Open in app