राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने मचाया तहलका, 22 चौके जड़ते हुए ठोका तूफानी दोहरा शतक

Samit Dravid: महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने अंडर-14 टूर्नामेंट में जोरदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 21, 2019 07:47 AM2019-12-21T07:47:29+5:302019-12-21T07:47:29+5:30

Rahul Dravid Son Samit Slams Double Century In Under-14 cricket | राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने मचाया तहलका, 22 चौके जड़ते हुए ठोका तूफानी दोहरा शतक

राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने अंडर-14 क्रिकेट में जड़ा दोहरा शतक

googleNewsNext
Highlightsराहुल द्रविड़ के बेटे समित ने अंडर-14 टूर्नामेंट में जड़ा तूफानी दोहरा शतकसमित ने 256 गेंदों की अपनी जोरदार पारी में 22 चौके जड़े

पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए अंडर-14 राज्य स्तर के मैच में इस हफ्ते दोहरा शतक जड़ दिया। 

समित दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अपने उभरते हुए करियर के दौरान शुरू से ही सुर्खियों में रहे हैं। समित ने इससे पहले 2018 में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन (केएससीए) बीटीआर कप अंडर-14 टूर्नामेंट के मैच में माली अदिति इंटरनेशनल स्कूल के लिए खेलते हुए 150 रन की पारी खेली थी। 

समित द्रविड़ ने अंडर-14 टूर्नामेंट में जड़ा दोहरा शतक

14 वर्षीय समित ने एक अंडर-14 इंटर-जोनल टूर्नामेंट में वाइस प्रेसिडेंट इलेवन की तरफ से खेलते हुए धारवाड़ जोन के खिलाफ 201 रन की जोरदार पारी खेली। समित ने अपनी 256 गेंदों की पारी में 22 चौके जड़े।

ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। समित ने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी कमाल दिखाया और 94 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने फिर गेंदबाजी में भी हाथ दिखाए और तीन विकेट भी झटके।

समित द्रविड़ ने अपनी टीम को मुश्किल से उबारा

वाइस प्रेसिडेंट इलेवन के कप्तान समित द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। समित की टीम की शुरुआत खराब रही और उसने अपना पहला विकेट महज तीन के स्कोर पर गंवा दिया।

67 रन पर तीन विकेट गंवाकर प्रेसिडेंट इलेवन की टीम मुश्किल में थी, लेकिन समित और श्रेयस मोहंती ने चौथे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी करते हुए पारी को संभाल लिया। मोहंती 78 रन बनाकर भुवन बी के हाथों बोल्ड हुए।

धारवाड़ी जोन के कप्तान वीराज हावेरी ने पारी के 87वें ओवर में दोहरा शतक जड़ने वाले समित द्रविड़ को आउट किया। वाइस प्रेसिडेंट इलेवन ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 372 रन बनाए।

इसके जवाब में धारवाड़ जोन की शुरुआत खराब रही और उसने चार ओवरों में ही तीन विकेट गंवा दिए, जिसमें कप्तान वीराज हावेरी का कीमती विकेट भी शामिल था। ओपनिंग बल्लेबाज उत्कर्ष शिंदे ने अर्धशतक जड़ा लेकिन उनकी टीम 124 रन पर सिमट गई।

प्रेसिडेंट इलेवन की दूसरी पारी में भी समित द्रविड़ शानदार फॉर्म में नजर आए और उन्होंने प्रवण अभिजीत भट्टाड़ के साथ 156 रन की अविजित साझेदारी की।

समित पहले भी कर चुके हैं कमाल

समित ने 2016 में भी टाइगर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल के खिलाफ बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए 125 रन की पारी खेली थी। 9 वर्षीय समित ने 2015 में अंडर-12 गोपालन क्रिकेट चैलेंज में माली अदिति स्कूल के लिए तीन मैच जिताऊ अर्धशतक (77*, 93 और 77) जड़ने के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब जीता था।  

समित के पिता राहुल द्रविड़ महान बल्लेबाज रहे हैं। राहुल ने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 164 टस्ट मैचों में 52.31 के औसत से 13288 रन बनाए और वर्तमान में वह नेशनल क्रिकेट एकैडमी के डायरेक्टर हैं।

Open in app