राहुल द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा, बीते 50 साल में 'भारत के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज' बने

विजडन इंडिया द्वारा करवाए गए एक ऑनलाइन पोल में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर राहुल द्रविड़ से पिछड़ गए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 24, 2020 02:24 PM2020-06-24T14:24:46+5:302020-06-24T14:24:46+5:30

Rahul Dravid beats Sachin Tendulkar to be crowned greatest Indian Test batsman in last 50 years: Wisden India | राहुल द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा, बीते 50 साल में 'भारत के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज' बने

विजडन इंडिया के इस पोल में 11,400 लोगों ने वोट किया।

googleNewsNext
Highlightsविजडन इंडिया ने करवाया पोल।विजडन ने पूछा बीते 50 साल में बेस्ट भारतीय टेस्ट बल्लेबाज का नाम।सचिन तेंदुलकर को मिले महज 48% वोट।

विजडन इंडिया ने हाल ही में फेसबुक पर एक पोल किया, जिसमें फैंस से 'पिछले 50 सालों में भारत का सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज' चुनने को कहा गया। इसके ऑप्शन में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की तस्वीर थी।

राहुल द्रविड़ को सर्वाधिक वोट: इस पोल पर 11 हजार से ज्यादा लोगों ने वोट दिया। इनमें से 52 प्रतिशत लोगों ने राहुल द्रविड़ को 50 सालों में भारत का सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज बताया है।

द्रविड़ ने टेस्ट में जड़े 5 दोहरे शतक: राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट की 286 पारियों में 32 बार नाबाद रहते 13288 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 36 शतक, 63 अर्धशतक और 5 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 344 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 40 बार नाबाद रहते हुए द्रविड़ ने 10889 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में राहुल 12 सेंचुरी और 83 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं एकलौते टी20 मैच में उन्होंने 31 रन बनाए थे। द्रविड़ ने 89 आईपीएल मैचों में 5 बार नाबाद रहते हुए 11 अर्धशतक की मदद से 2174 रन बनाए।

राहुल द्रविड़ को
राहुल द्रविड़ को

सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा सेंचुरी: भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। 

तेंदुलकर ने टेस्ट फॉर्मेट मे 51 शतक जड़े हैं।
तेंदुलकर ने टेस्ट फॉर्मेट मे 51 शतक जड़े हैं।

टेस्ट में तेंदुलकर के नाम सर्वाधिक चौके: टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जबकि भारत के लिए आखिरी मैच 14 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

Open in app