140 किलो के क्रिकेटर की तूफानी बैटिंग, T20 मैच में 30 गेंदों में ठोके 75 रन, जड़े 8 छक्के, अपनी टीम को दिलाई जीत

Rahkeem Cornwall: दुनिया के सबसे वजनी टेस्ट क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवॉल ने सीपीएल 2019 में महज 30 गेंदों में 75 रन की दमदार पारी की मदद से दिलाई जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 13, 2019 11:26 AM

Open in App
ठळक मुद्देरहकीम कॉर्नवॉल ने सीपीएल 2019 में सेंट लूसिया के लिए ठोके 30 गेंदों में 75 रन140 किलो के कॉर्नवॉल ने अपनी आतिशी पारी में जड़े 8 छक्के, दिलाई टीम को जीत

दुनिया के सबसे भारीभरकम क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवॉल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अपनी धमाकेदार बैटिंग से तहलका मचा दिया। 

सेंट लूसिया जोउक्स की तरफ से खेलते हुए रहकीम ने गुरुवार को जमैका टालावाज से मिले 171 रन के लक्ष्य के जवाब में 30 गेंदों में 8 चौकों और 4 चौकों की मदद से 75 रन की तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। 

रहकीम कॉर्नवॉल ने तूफानी बैटिंग से दिलाई अपनी टीम को जीत

बड़े लक्ष्य के जवाब में रहकीम ने आंद्रे फ्लेचर (47) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 111 रन जोड़ते हुए सेंट लूसिया को तूफानी शुरुआत दिलाई। 

ये रहकीम की तूफानी बैटिंग का कमाल था कि सेंट लूसिया ने लगातार विकेट गंवाते रहने के बावजूद जीत का लक्ष्य 16.4 ओवरों में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

टेस्ट इतिहास के सबसे वजनी क्रिकेटर हैं रहकीम कॉर्नवॉल

26 वर्षीय रहकीम कॉर्नवॉल ने पिछले महीने भारत के खिलाफ जमैका में वेस्टइंडीज के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। 6 फीच 5 इंच लंबे और 140 किलो वजन वाले कॉर्नवॉल दुनिया के सबसे वजनी  टेस्ट क्रिकेटर बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग का 137 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उनका वजन 125-130 किलो था।

इससे पहले जमैका ने पहले बैटिंग करते हुए ग्लैन फिलिप्स के अर्धशतक (58) और रोवमैन पावेल (44) की पारियों की मदद से 20 ओवर में जमैका टालावाज ने 170/5 का स्कोर बनाया था। 

जमैका की पारी के दौरान स्टार बल्लेबाज आंद्रे रेसल के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उन्हें स्ट्रेचर से मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां सीटी स्कैन के बाद उन्हें किसी गंभीर चोट के खतरे से बाहर बताया गया।

टॅग्स :रहकीम कॉर्नवॉलकैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)आंद्रे रसेल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या