'ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में नहीं दिखेगा 'नस्लवाद', लेकिन यह निश्चित रूप से है'

37 साल के इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिये 19 वनडे और 16 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं,

By भाषा | Published: September 9, 2020 06:01 PM2020-09-09T18:01:48+5:302020-09-09T18:01:48+5:30

Racism in Australian cricket is not in your face but it is definitely there: Dan Christian | 'ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में नहीं दिखेगा 'नस्लवाद', लेकिन यह निश्चित रूप से है'

'ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में नहीं दिखेगा 'नस्लवाद', लेकिन यह निश्चित रूप से है'

googleNewsNext

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला डैन क्रिस्टियन ने नस्लवाद के मुद्दे पर कहा कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में नस्लवाद ‘सामने से नहीं होता लेकिन यह निश्चित रूप से मौजूद है’। दुनिया भर से विभिन्न खेलों के खिलाड़ी और टीमें एकजुट होकर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान का समर्थन कर रह रहे हैं।

क्रिस्टियन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा करायी गयी पैनल चर्चा ‘क्रिकेट कनेक्टिंग कंट्री’ पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि (नस्लवाद) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में मुद्दा है। मुझे नहीं लगता कि यह आपके सामने होता है जैसा आप दुनिया भर में किसी अन्य जगह या फिर ऑस्ट्रेलियाई संस्कृति में देख सकते हो लेकिन यह निश्चित रूप से है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह अनौपचारिक नस्लवाद ज्यादा होता है। यहां वहां एक छोटी पंक्तियां, जो मजाक के लिये होती हैं। और इसमें से ज्यादा चीजें, मेरे लिये व्यक्तिगत रूप से, मेरे रंग को लेकर होती है और यह तथ्य कि मैं ऑस्ट्रेलियाई आदिवासी नहीं दिखता, जो भी इसका मतलब हो। मेरे लिये सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है।’’

37 साल के डैन ने कहा कि इस मुद्दे को निपटाने के लिये शिक्षा अहम चीज है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें खुद को शिक्षित करने की जरूरत है और साथ ही हमारे चारों ओर लोगों को भी शिक्षित करने के लिये प्रोत्साहित करने की जरूरत है।’’

Open in app