Prabath Jayasuriya 2023: सात मैच में 50 विकेट, वेस्टइंडीज के अल्फ वेलेंटाइन का रिकॉर्ड टूटा, जानें पहले पायदान पर कौन

Prabath Jayasuriya 2023: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज चार्ली टर्नर ने 1888 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने छठे टेस्ट मैच में सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 28, 2023 5:36 PM

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका के लिए असिथा फर्नांडो ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये।सीरीज में 17 विकेट चटकाए। दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया।

Prabath Jayasuriya 2023: श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या ने कमाल कर दिया। सात मैच में 50 विकेट लेकर एशियाई रिकॉर्ड अपने नाम किया। 2022 में पदार्पण के बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए धमाल कर दिया। जयसूर्या ने श्रीलंका के गाले में दूसरे टेस्ट की आयरलैंड की पहली पारी में 5/174 लिया था। 

उन्होंने इस सीरीज में 17 विकेट चटकाए। इससे पहले टेस्ट में स्पिन गेंदबाज द्वारा सबसे कम मैच में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के अल्फ वेलेंटाइन के नाम था। उन्होंने आठ मैचों में यह कारनामा किया था। जयसूर्या इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज रिचर्डसन और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर के साथ सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज चार्ली टर्नर इस सूची में शीर्ष पर है। उन्होंने छह टेस्ट में यह आंकड़ा छूआ। जयसूर्या आयरलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में एक और विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया। श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन शुक्रवार को यहां आयरलैंड की दूसरी पारी को 202 रन पर समेट कर पारी और 10 रन की जीत के साथ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया।

इस दौरान प्रभात जयसूर्या (88 रन पर दो विकेट) सात टेस्ट मैच में 50 विकेट पूरा करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। वह सबसे कम टेस्ट मैच में इस आंकड़े को छूने वाले स्पिनर बने। रमेश मेंडिस ने चौथी बार पारी में पांच चटकाये जिसो दो विकेट पर 54 रन के साथ दिन की शुरुआत करने वाली आयरलैंड की टीम 202 रन पर आउट हो गयी।

टेस्ट क्रिकेट में यह श्रीलंका की 100वीं जीत है जबकि 2018 में टेस्ट पदार्पण करने वाले आयरलैंड के लिए छह मैचों में यह छठी हार है। हैरी टेक्टर (85) और कप्तान एंडी बालबिर्नी (46) ने दिन के शुरुआती ओवरों में संभल कर बल्लेबाजी की। पहले घंटे के खेल के दौरान बाउंसर गेंद हेलमेट पर लगने के बाद बालबिर्नी मां मैदान से बाहर चले गये।

वह कुर्टिस कैंफर के आउट होने के बाद क्रीज पर लौटे लेकिन जल्दी ही मेंडिस का शिकार बन गये। पहली पारी शतक लगाने वाले पॉल स्टर्लिंग (एक) का बल्ला दूसरी पारी में नहीं चला और वह जयसूर्या का टेस्ट में 50 वां शिकार बने।

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमआईसीसीआयरलैंडश्रीलंका क्रिकेट
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या