IPL 2022: कोलकाता-अहमदाबाद में खेले जाएंगे प्लेऑफ मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 29 मई को होगा फाइनल, जानें पूरा कार्यक्रम

IPL का मेगा फाइनल 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 27 मई को क्वालिफायर 2 के साथ होगा। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर क्रमशः 24-25 मई को ईडन गार्डन में खेले जाएंगे।

By रुस्तम राणा | Published: May 3, 2022 06:23 PM2022-05-03T18:23:19+5:302022-05-03T18:23:19+5:30

Playoff Stage of IPL 2022 will be held in Ahmedabad & Kolkata. Mega final will be at Narendra Modi Stadium on May 29 | IPL 2022: कोलकाता-अहमदाबाद में खेले जाएंगे प्लेऑफ मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 29 मई को होगा फाइनल, जानें पूरा कार्यक्रम

IPL 2022: कोलकाता-अहमदाबाद में खेले जाएंगे प्लेऑफ मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 29 मई को होगा फाइनल, जानें पूरा कार्यक्रम

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल के प्लेऑफ चरण को लेकर BCCI सचिव जय शाह ने की घोषणाअहमदाबाद में 27 मई को क्लालिफायर 2 के बाद 29 मई को होगा फानल मैच

मुंबई: आईपीएल 2022 के प्लेऑफ स्टेज के मैच कहां और कब होंगे, इसकी घोषणा कर दी गई है। मंगलवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आईपीएल 2022 का प्लेऑफ चरण अहमदाबाद और कोलकाता में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा, मेगा फाइनल 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 27 मई को क्वालिफायर 2 के साथ होगा। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर क्रमशः 24-25 मई को ईडन गार्डन में खेले जाएंगे। 

आईपीएल 2022 का प्लेऑफ चरण

क्वालिफायर 1 मुकाबला 24 मई को शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन में मैदान में होगा। यह मुकाबला टीबीसी बनाम टीबीसी के बीच खेला जाएगा। यहां टीबीसी से आशय टू बी कन्फर्म्ड (To be Confirmed) से है। इसके बाद 25 मई को शाम साढ़े सात बजे से एलिमिनेटर मुकाबला होगा। यह मैच भी कोलकाता के ईडन गार्डन मैच में खेला जाएगा। 

क्वालिफायर 2 मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टडियम में खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 27 मई को शाम साढे़ सात बजे से खेला जाएगा। इसके बाद 29 मई को इसी मैदान में फाइनल मुकाबला होगा। टुर्नामेंट का मेगाफाइनल भी शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। 

प्लेऑफ चरण से पहले सभी दस टीमों के बीच 70 मुकाबले खेले जाने हैं, इनमें करीब आधे से अधिक मुकाबले खेले जा चुके हैं। ये सभी मुकाबले महाराष्ट्र के अलग-अलग चार मैदानों में खेले जा रहे हैं। इनमें पहला वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई, डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, मुंबई और पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का मैदान शामिल हैं।   
 

Open in app