फिल ह्यूज 63 नॉट आउट: जिसकी मौत पर सदमे में आ गया था पूरा क्रिकेट जगत, आज के दिन आई थी बुरी खबर

फिल ह्यूज को तेज गेंदबाज सीन एबॉट की गेंद पर गर्दन के पिछले हिस्से में जानलेवा चोट लगी थी।

By विनीत कुमार | Published: November 27, 2018 1:23 PM

Open in App
ठळक मुद्देघरेलू मैच के दौरान फिल ह्यूज को लगी थी जानलेवा चोटचोट के दो दिन बाद 27 नवंबर, 2014 को हुई ह्यूज की अस्पताल में मौतक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ह्यूज के सम्मान में उस मैच के स्कोरकार्ड में 63 नॉट आउट लिखा

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत के चार साल हो गये। शेफिल्ड शिल्ड टूर्नामेंट के एक मैच में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए ह्यूज को 25 नवंबर, 2014 को जानलेवा चोट लगी थी।

इसके दो दिन बाद 27 नवंबर को इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। ह्यूज की मौत की चौथी बरसी पर स्टीव स्मिथ समेत मिशेल जॉनसन, माइकल क्लार्क समेत कई फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। ह्यूज को तेज गेंदबाज सीन एबॉट की गेंद पर गर्दन के पिछले हिस्से में चोट लगी थी। एबॉट की वह तेज बाउंसर 152 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ह्यूज से टकराई थी।

ह्यूज चोट लगने के साथ ही मैदान पर गिर गये और फिर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। वह कोमा में चले गये और चोट लगने के दो दिन बाद ही अस्पताल ने उनके मौत की पुष्टि कर दी। ह्यूज तब केवल 25 साल के थे और तीन दिन बाद ही यानी 30 नवंबर को उनका जन्मदिन था। 

क्रिकेट की दुनिया ने किया याद

ह्यूज की मौत की चौथी बरसी पर माइकल क्लॉर्क ने उन्हें याद किया है। क्लार्क दरअसल ह्यूज के सबसे करीबी दोस्तों में गिने जाते हैं। क्लार्क अपने इंस्टाग्राम पर ह्यूज के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं तुमसे फिर मिलूंगा।' 

वहीं, बॉल टैम्परिंग के दोष में बैन झेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने लिखा, 'आज तुम फिर से याद आ रहे हो ह्यूज #408.' 

मिशेल जॉनसन ने भी इस मौके पर फिल ह्यूज को याद किया और उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आप हमेशा हमारी यादों में रहेंगे। आपको मिस करता हूं #408.'

आईसीसी ने भी ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए फिल ह्यूज के साथ घटी घटना को क्रिकेट की दुनिया का काला दिन बताया। 

ह्यूज की मौत पर नॉट आउट 63 और #408 के क्या है मायने

फिल ह्यूज की मौत के बाद पूरी दुनिया ने उनके मौत पर गहरी संवेदना प्रकट की थी। हर खेल की बड़ी हस्ती ने उन्हें अपने तरीके से श्रांद्धजलि दी। दरअसल, ह्यूज को जब चोट लगी तब वे 63 रन बैटिंग कर रहे थे। इस मैच के स्कोरकार्ड में अब भी ह्यूज के आगे रिटायर्ड हर्ट नहीं बल्कि 63 नॉट आउट लिखा है। ऐसा करने का फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ह्यूज के सम्मान में किया था। वहीं, 408 उनका टेस्ट कैप नंबर था।

टॅग्स :स्टीव स्मिथआईसीसीऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या