अनोखा कमाल! ऑस्ट्रेलिया में पहली बार एक ही टी20 मैच के लिए दो खिलाड़ियों को बनाया गया कप्तान

Peter Siddle and Dan Christian: 24 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 मैच के लिए दो खिलाड़ियों को बनाया गया एक ही टीम का कप्तान

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 20, 2019 2:52 PM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश ने पहली बार एक ही मैच के लिए नियुक्त किए दो कप्तानप्रधानमंत्री एकादश की टीम 24 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी एक टी20 मैच

ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल और डेन क्रिस्चियन को 24 अक्टूबर को कैनबरा में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 मैच के लिए प्रधान मंत्री इलेवन का कप्तान नियुक्त किया गया है। 

ये पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन ने किसी मैच के लिए सह-कप्तानों की नियुक्ति की है।

पीटर सिडल, डैन क्रिस्चियन करेंगे एक ही टीम की कप्तानी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा जारी मीडिया रिलीज के मुताबिक, इस नियुक्ति की प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चयन समिति द्वारा पुष्टि की गई है। 

मॉरिसन ने कहा कि सह-कप्तानों की नियुक्ति प्रधानमंत्री एकादश की परंपरा से हटकर है, ये दोनों खिलाड़ी असाधारण कप्तान होंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'पीटर और डैन न सिर्फ कई सालों से असाधारण क्रिकेटर रहे हैं, वे घरेलू और वैश्विक स्तर पर खेल के राजदूत और नेतृत्वकर्ता रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'मैं पीटर और डैन को सह-कप्तानों की भूमिका स्वीकार करने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिससे वह टीम के उन युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर सकें, जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाने की दहलीज पर खड़े हैं।'

उन्होंने कहा, 'आने वाले हफ्तों में पीटर और डैन मुझे श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने मानुका ओवल में खएले जाने वाले मैच के लिए टीम को अंतिम रूप देने में मदद करेंगे।'

उन्होंने कहा, 'पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद मुझे 2006 के बाद से पहली बार लगातार जीतें दर्ज करने का यकीन है।'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नेशनल टैलेंट मैनेजर ग्रेग चैपल ने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी प्रधानमंत्री एकादश के कप्तान बनने के हकदार हैं। 

चैपल ने कहा, डैन के पास घरेलू स्तर पर घर और बाहर दोनों जगह नेतृत्व का काफी अनुभव है जबकि पीटर ने अपने पूरे करियर के दौरान मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह असाधारण नेतृत्व गुण प्रदर्शित किए हैं।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटी20श्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या