कराची, 13 जुलाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी चिकित्सा समिति (मेडिकल पैनल) प्रमुख के चयन प्रक्रिया में सहायता के लिए ब्रिटेन के एक भारतीय डॉक्टर को नियुक्त किया है।
मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान बायो-बबल में सेंध लगने से हुए विवाद के बाद डॉ सोहेल सलीम ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से पीसीबी चिकित्सा समिति प्रमुख का पद खाली है।
पीसीबी के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि लंदन में रहने वाले एक भारतीय डॉक्टर और ब्रिटेन में रहने वाले पाकिस्तान के स्पोर्ट्स मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर जफर इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा हैं।
अधिकारी ने भारतीय चिकित्सक का नाम बताये बिना कहा, ‘‘ हां, पीसीबी ने चिकित्सा समिति के नये प्रमुख के चयन के लिए उनकी निशुल्क सेवा ली है ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनकी मदद मांगी, क्योंकि हमारे पास देश में खेल से जुड़ी चिकित्सा विशेषज्ञता नहीं हैं। पीसीबी मेडिकल पैनल के प्रमुख को इस क्षेत्र में योग्य होना जरूरी है, इसलिए उन्होंने साक्षात्कार आयोजित किए।’’
अधिकारी ने कहा कि भारतीय डॉक्टर और डॉ जफर ने इंग्लैंड में खेल टीमों और एथलीटों के साथ काफी काम किया है और उन्हें खेल चिकित्सा क्षेत्र में शीर्ष पेशेवरों के रूप में पहचाना जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।