स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में शारजील खान ने पीसीबी से माफी मांगी

30 साल के शारजील ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरने को कहा। इससे वह खेल में वापसी की राह पर चल पड़े हैं।

By भाषा | Published: August 20, 2019 09:47 AM2019-08-20T09:47:04+5:302019-08-20T09:47:04+5:30

PCB waives Sharjeel Khan's suspended sentence following 'unconditional apology' | स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में शारजील खान ने पीसीबी से माफी मांगी

स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में शारजील खान ने पीसीबी से माफी मांगी

googleNewsNext

पाकिस्तान के दागी सलामी बल्लेबाज शारजील खान ने अपने करियर को दोबारा ढर्रे पर लाने की दिशा में पहला कदम उठाते हुए सोमवार को 2017 के स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में संलिप्तता के लिए माफी मांगी। स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के कारण शारजील को पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था।

30 साल के शारजील ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरने को कहा। इससे वह खेल में वापसी की राह पर चल पड़े हैं।

पीसीबी की विज्ञप्ति में शारजील के हवाले से कहा गया, ‘‘मैंने पीसीबी, टीम के अपने साथियों, प्रशंसकों और परिवार से सबको शर्मसार करने वाले अपने गैरजिम्मेदाराना बर्ताव के लिए बिना शर्त माफी की पेशकश की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं माफी का आग्रह करता हूं और आश्वासन देता हूं कि भविष्य की अपनी गतिविधियों में अधिक जिम्मेदारी दिखाऊंगा।’’

Open in app