PBKS vs MI, Qualifier 2: श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियन्स को हराकर पंजाब किंग्स को पहुंचाया फाइनल में, 41 गेंद में खेली 87 रन की नाबाद पारी

कप्तान श्रेयस अय्यर की 41 गेंदों में नाबाद 87 रनों की पारी से पंजाब किंग्स ने 204 रनों के मुश्किल लक्ष्य को 19वें ओवर में अपने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Updated: June 2, 2025 02:05 IST2025-06-02T01:44:52+5:302025-06-02T02:05:41+5:30

PBKS vs MI, Qualifier 2: Shreyas Iyer defeated Mumbai Indians and took Punjab Kings to the final, played an unbeaten inning of 87 runs in 41 balls | PBKS vs MI, Qualifier 2: श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियन्स को हराकर पंजाब किंग्स को पहुंचाया फाइनल में, 41 गेंद में खेली 87 रन की नाबाद पारी

PBKS vs MI, Qualifier 2: श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियन्स को हराकर पंजाब किंग्स को पहुंचाया फाइनल में, 41 गेंद में खेली 87 रन की नाबाद पारी

PBKS vs MI, Qualifier 2: पंजाब किंग्स ने रविवार को क्वालिफायर 2 मुकाबले में मुंबई इंडियन्स को 5 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बनाई। कप्तान श्रेयस अय्यर की 41 गेंदों में नाबाद 87 रनों की पारी से पंजाब किंग्स ने 204 रनों के मुश्किल लक्ष्य को 19वें ओवर में अपने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान ने अपनी इस मैच जिताऊ पारी में 8 छक्के और 5 चौके लगाए और एमआई के गेंदबाजों की खूब कुटाई की। वहआईपीएल फाइनल में तीसरी फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने वाले पहले कप्तान भी बने।

पहला विकेट जल्दी खोने के बाद पंजाब के लिए नेहाल वढेरा और जोश इंग्लिश ने भी बहुत ही उपयोगी पारी खेली। वढेरा ने 29 गेंदों में 48 रन बनाए। जबकि जोश इंग्लिश ने 21 गेंदों में 38 रन जोड़े। एमआई की गेंदबाजी पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के सामने फीकी दिखाई दी। बुमराह, बोल्ट, टॉप्ले जैसे बड़े गेंदबाज विकेट तो दूर रन की गति को भी थामने में नाकाम रहे। अश्विनी कुमार ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। वहीं ट्रेंट बोल्ट और कप्तान हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली। 

बारिश से प्रभावित यह मुकाबला देरी से शुरू हुआ। पंजाब किंग्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने आई एमआई ने तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव की तेजतर्रार पारी से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 203 रन लगा डाले। दोनों बल्लेबाजों ने 44-44 रनों का योगदान दिया। 

एमआई ने तीसरे ओवर में रोहित शर्मा का विकेट खोया, जिन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए। लेकिन उनके आउट होने के बावजूद एमआई का स्कोर बोर्ड थमा नहीं। जॉनी बेयरस्टो ने 24 गेंदों में 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं नमन धीर ने भी पंजाब के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली। उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए, जिससे टीम का स्टोर 200 के पार पहुंच सका। 

बहरहाल, आईपीएल 2025 में यह पहला मौका होगा, जब क्रिकेट फैंस को एक नया चैंपियन देखने को मिलेगा। पंजाब किंग्स और आरसीबी 3 जून मंगलवार को इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम को खिताब के लिए भिड़ेंगी। 

 

Open in app