Pat Cummins: वनडे विश्व कप, एशेज और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, शानदार कप्तानी कर पैट कमिंस ने रचा इतिहास

Pat Cummins: भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच 2017 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया 2014-15 के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया था।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 5, 2025 15:09 IST2025-01-05T15:08:32+5:302025-01-05T15:09:19+5:30

Pat Cummins ODI World Cup, Ashes and World Test Championship Border Gavaskar Trophy Pat Cummins created history brilliant captaincy | Pat Cummins: वनडे विश्व कप, एशेज और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, शानदार कप्तानी कर पैट कमिंस ने रचा इतिहास

file photo

googleNewsNext
Highlightsपैट कमिंस ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।3-1 से जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई। वनडे विश्व कप, एशेज और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी।

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने आखिरकार आखिरी चाहत पूरी कर ली। कमिंस ने अपने करियर में वनडे विश्व कप, एशेज और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी। आज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतकर कारनामा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई। कमिंस ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच 2017 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया 2014-15 के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया था।

 

पर्थ में पहले टेस्ट मैच में 295 रन की करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया पांच मैच की सीरीज पर कब्जा कर कमिंस को शानदार तोहफा दिया है। पहले टेस्ट में हार के बाद कमिंस ने कहा था कि ड्रेसिंग रूम में मौजूद कई खिलाड़ियों ने अभी तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। हमारे कई खिलाड़ियों के लिए अंतिम किला फतह करने जैसा है।

पिछले कुछ वर्षों में हमने चुनौतियों का डटकर सामना करके अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें इस सीरीज में भी ऐसा करने की जरूरत है। 2014-15 के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत कर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम के खिलाफ जंग को पिछले कुछ वर्षों में सबसे करीबी मुकाबला करार दिया।

Open in app