पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने लॉकडाउन के बीच खेला 'क्रिकेट', वहाब रियाज को मिली टीम की कमान

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दूसरे खेलों की तरह दुनिया भर क्रिकेट का खेल रुका हुआ है। ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने बोरियत दूर करने का तरीका निकाला...

By भाषा | Published: May 08, 2020 4:09 PM

Open in App

कोविड-19 महामारी के कारण पाकिस्तान में लागू लॉकडाउन से घर में बैठकर बोरियत महसूस कर रहे पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने ऑनलाइन बातचीत करने वाले एक ऐप के जरिये क्रिकेट खेला जहां टेस्ट टीम के बल्लेबाज शान मसूद ने हेल्मेट पहन कर आभासी बल्लेबाजी की।

तीस साल के मसूद टीम के खिलाड़ियों के साथ वीडियो-चैटिंग कर रहे थे तभी अचानक किसी के हाथ में गेंद देखकर उन्होंने क्रिकेट खेलने का फैसला किया। मसूद ने कहा, ‘‘हम लोग जूम (ऐप) पर बातचीत कर रहे थे और काफी रात हो चुकी थी। अचानक किसी ने गेंद उठा ली। फिर हमने इस तरह से ऑनलाइन खेलने का फैसला किया जैसे सच में खेल रहे हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी हास्यास्पद था, मैंने हेलमेट पहना था। हसन अली गेंदबाजी कर रहे थे। इमाम उल हक क्षेत्ररक्षण और वहाब रियाज कप्तान का दारोमदार निभा रहे थे। हमने एक छोटा था मजाक वाला पल बना लिया था।’’

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमकोरोना वायरस लॉकडाउनपाकिस्तानइमाम-उल-हक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या