PAK vs SL, 1st T20I: मोहम्मद हसनैन की हैट्रिक बेकार, श्रीलंका ने दर्ज की पाकिस्तान पर जीत

PAK vs SL, 1st T20I: टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 22 रन के स्कोर तक बाबर आजम (13), उमर अकमल (0) और अहमद शहजाद (4) के रूप में तीन विकेट गंवा दिए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 05, 2019 10:27 PM

Open in App

श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 अक्टूबर को लाहौर में खेले गए पहले टी20 मैच में 64 रन से मात दी। इसी के साथ मेहमान टीम ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए। टीम की शुरुआत जबरदस्त हुई और धनुष्का गुणाथिलिका और अविष्का फर्नांडो के बीच पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हुई। धनुष्का 38 गेंदों में 9 बाउंड्री की मदद से 57, जबकि फर्नांडो ने 33 रन टीम के खाते में जोड़े।

जब श्रीलंका का भानुका राजपक्षा (32) के रूप में तीसरा विकेट गिरा, तो उसका स्कोर 135 रन था, लेकिन यहां से मोहम्मद हसनैन ने हैट्रिक पूरी कर श्रीलंका को विशाल स्कोर बनाने से रोक दिया। मेजबान टीम की ओर से हसनैन ने 3, जबकि शादाब खान ने 1 शिकार किया।

टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 22 रन के स्कोर तक बाबर आजम (13), उमर अकमल (0) और अहमद शहजाद (4) के रूप में तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान सरफराज अहमद (24) और इफ्तिखार अहमद (25) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनके आउट होते ही टीम फिर से लड़खड़ा गई।

तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका और पाकिस्तान 17.4 ओवर में महज 101 रन पर ही सिमट गई। श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप और इसुरु उडाना को 3-3 सफलता हाथ लगी। इनके अलावा हसरंगा को 2, जबकि कासुन रजीथा को 1 विकेट हाथ लगा।

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमक्रिकेट रिकॉर्डटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या