PAK vs SL: कराची 10 साल बाद वनडे मैच की मेजबानी को तैयार, जानें श्रीलंका-पाकिस्तान भिड़ंत से जुड़े रोचक आंकड़े

Pakistan vs Sri Lanka, 1st Odi Preview: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच शुक्रवार को कराची में खेला जाएगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 27, 2019 10:42 AM2019-09-27T10:42:22+5:302019-09-27T10:42:22+5:30

Pakistan vs Sri Lanka, 1st Odi Preview, stats, Karachi hosting its first odi since 2009 | PAK vs SL: कराची 10 साल बाद वनडे मैच की मेजबानी को तैयार, जानें श्रीलंका-पाकिस्तान भिड़ंत से जुड़े रोचक आंकड़े

श्रीलंकाई टीम पाकिस्तानी दौरे पर खेलेगी 3 वनडे, 3 टी20 मैचों की सीरीज

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 27 सितंबर को कराची में खेला जाएगा2009 में हुए आतंकी हमले के बाद ये कराची में खेला जाने वाला पहला वनडे मैच हैकराची में आखिरी वनडे जनवरी 2009 में पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच ही खेला गया था

कराची जब शुक्रवार (27 सितंबर) को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीन वनडे मैचों की मेजबानी करेगा तो ये इस मैदान पर खेला जाने वाला पिछले दस सालों में पहला वनडे मैच होगा। 

श्रीलंका का ये पाकिस्तानी दौरा 2009 में खिलाड़ियों की टीम बस पर हुए आतंकी हमले के बाद किसी भी इंटरनेशनल टीम का सबसे लंबा दौरा है। श्रीलंकाई टीम इस दौरे पर 27 सितंबर से 9 अक्टूबर तक तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

हालांकि श्रीलंका को इस दौरे पर अपेक्षाकृत कमजोर टीम भेजनी पड़ी है क्योंकि उसके 10 स्टार खिलाड़ियों-निरोशन डिकवेला, कुसल परेरा, धनंजया डि सिल्वा, तिसारा परेरा, अकीला धनंजय, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, सुरंगा लकमल, दिनेश चांदीमल, दिमुथ करुणारत्ने-ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इस दौरे पर जाने से मना कर दिया था।

श्रीलंका ने इस दौरे के लिए लाहिरू थिरिमाने को अपना कप्तान बनाया है जबकि पाकिस्तान की कमान सरफराज अहमद के हाथों में है। 

पाकिस्तान vs श्रीलंका: मैच से जुड़े कुछ रोचक आंकड़े

-पाकिस्तान का कराची में आखिरी वनडे मैच भी श्रीलंका के ही खिलाफ था, जो जनवरी 2009 में खेला गया था। 

-पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ अपने आखिरी छह मैचों में जीत हासिल की है और जीत का सिलसिला 2017 से जारी है।

- लाहिरू थिरिमाने ने आखिरी बार श्रीलंका की कप्तानी 2015 में न्यूजीलैंड में की थी। उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने एक मैच जीता जबकि दो मैच हारा था। 

-वनडे रैंकिंग में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम जहां तीसरे स्थान पर हैं, तो वहीं इमाम उल हक संयुक्त रूप से 11वें नंबर पर हैं। लेकिन अगर इस सीरीज में खेल रहे श्रीलंकाई बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की बात करें तो आविष्का फर्नाडों 80वें स्थान पर हैं।

श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे 2019 का कार्यक्रम:

पहला वनडे: 27 सितंबर, नेशनल स्टेडियम, कराची, 15:30 IST

दूसरा वनडे: 29 सितंबर, नेशनल स्टेडियम, कराची, 15:30 IST

तीसरा वनडे: 03 अक्टूबर, नेशनल स्टेडियम, कराची, 15:30 IST

पहला टी20: 05 अक्टूबर, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 19:00 IST 

दूसरा टी20: 07 अक्टूबर, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 19:00 IST

तीसरा टी20: 09 अक्टूबर, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर  19:00 IST 

श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा, जानिए दोनों टीमें:

पाकिस्तान की वनडे टीम: सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम (उप-कप्तान), आबिद अली, आसिफ अली, फखर जमान, हरिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज।

श्रीलंका की वनडे टीम: लाहिरू थिरिमाने (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलाका, सदेरा समाराविक्रमा, अविष्का फर्नांडो, ओशाडा फर्नांडो, शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, मिनोद भानुका, एंजेलो परेरा, वानिन्डु हसरंगा, लक्षण संदकन, नुवान प्रदीप, इसुरु उडाना, कासुन राजिथा और लाहिरू कुमारा।

श्रीलंका की टी20 टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलाका, सदेरा समाराविक्रमा, अविष्का फर्नांडो, ओशाडा फर्नांडो, शेहान जयसूर्या, एंजेलो परेरा, भानुका राजपक्षा, मिनोद भानुका, लाहिरू मदुशनाका, वानिन्डु हसरंगा, लक्षण संदकन, इसुरु उडाना, नुवान प्रदीप, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा।

Open in app