पाकिस्तान के ऑलआउंडर शोएब मलिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में एक मौके पर हेलमेट नहीं पहनना उस समय महंगा पड़ गया जब रन लेने के दौरान कोलिन मुनरो द्वारा फेंका गया थ्रो उनके सिर पर जा लगा। मिली जानकारी के अनुसार शोएब फिलहाल ठीक हैं। यह घटना हैम्लिटन में खेले गए गए मैच में पाकिस्तानी पारी के 32वें ओवर में हुआ।
दरअसल, जब मलिक बल्लेबाजी करने आए तो स्पिन गेंदबाजी हो रही थी, इसलिए वह बिना हेलमेट के ही मैदान पर आ गए। इसके बाद एक मौके पर मलिक को एक रन पूरा करने के लिए डाइव लगाना पड़ा और इसी दौरान कोलिन मुनरो का थ्रो ठीक उनके सिर के पीछे लगा। यह थ्रो इतना जोरदार था कि गेंद मलिक के सिर में लगने के बाद बाउंड्री से बाहर चली गई। चोट लगने के बाद मलिक अपना सिर पकड़कर वहीं गिर पड़े। हालांकि, फिजियो और तत्काल दूसरे मेडिकल जांच के बाद मलिक एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए तैयार हो गए।
वैसे, शोएब इस चोट के बाद ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके और अगले ही ओवर में मिशेल सैंटनर ने उन्हें पविलियन भेज दिया। मलिक 6 रन बनाकर आउट
वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार बाद में पाकिस्तान के फिजियो भीवी सिंह ने बताया, 'शोएब की जांच खुद मैंने और मैच डॉक्टर ने की है। उनमें तब मस्तिष्काघात के कोइ लक्षण नहीं मिले और अपना खेल जारी रखने में कामयाब हुए। आउट होने के बाद उनकी दोबारा जांच हुई और फिर सिर में गंभीर चोट के कुछ लक्षण मिले। फिलहाल वह आराम कर रहे हैं।'
न्यूजीलैंड की पांच विकेट से जीत
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 262 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को केवल 45.5 ओवरों में हासिल किया।