HighlightsPakistan vs England, 2nd Test 2024: पाकिस्तान ने पहली पारी में 366 और दूसरी पारी में 221 रन बनाए।Pakistan vs England, 2nd Test 2024: इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 291 और दूसरी पारी में 144 रन बनाकर आउट हो गई। Pakistan vs England, 2nd Test 2024: इंग्लैंड पाकिस्तान के स्पिनरों पर किसी भी तरह का दबाव नहीं बना सका।
Pakistan vs England, 2nd Test 2024: आखिरकार पाकिस्तान टीम ने राहत की सांस ली। इंग्लैंड से पहले टेस्ट हार का बदला लिया और दूसरे मैच में 152 रन से मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। सीरीज में निर्णायक मैच 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। पाकिस्तान ने घरेलू मैदान पर लगातार 11 मैच हारने का सिलसिला खत्म किया। सभी 20 विकेट नोमान अली (11) और साजिद खान (9) ने लिए हैं। इंग्लैंड को 261 रनों की जरूरत थी और उसके 8 विकेट बाकी थे, लेकिन चौथे दिन टीम लंच से पहले ढेर हो गई। पाकिस्तान ने पहली पारी में 366 और दूसरी पारी में 221 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 291 और दूसरी पारी में 144 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड पाकिस्तान के स्पिनरों पर किसी भी तरह का दबाव नहीं बना सका। मसूद ने अंतिम पारी में सिर्फ दो स्पिनरों का इस्तेमाल किया। इंग्लैंड का शीर्ष क्रम दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के स्पिनरों के मुफीद पिच पर लड़खड़ा गया।