Pakistan vs England 2022: इंग्लैंड से 158 रन पीछे पाकिस्तान, पहली बार दोनों टीमों के चारों सलामी बल्लेबाज ने शतकीय पारियां खेली, अब तक सात बल्लेबाज जड़ चुके हैं शतक

Pakistan vs England 2022:  स्टंप्स के समय पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 499 रन बना लिये। टीम हालांकि इंग्लैंड की पहली पारी में बनाये 657 रन से अब भी 158 रन पीछे है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 3, 2022 08:30 PM2022-12-03T20:30:17+5:302022-12-03T20:31:12+5:30

Pakistan vs England 2022 Pakistan trail 158 runs babar azam 136 Abdullah Shafique 114, Imam-ul-Haq 121 seven batsmen played century innings first test | Pakistan vs England 2022: इंग्लैंड से 158 रन पीछे पाकिस्तान, पहली बार दोनों टीमों के चारों सलामी बल्लेबाज ने शतकीय पारियां खेली, अब तक सात बल्लेबाज जड़ चुके हैं शतक

इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक ने अपने-अपने शतक पूरे किये।

googleNewsNext
Highlightsखराब रोशनी के कारण लगातार तीसरे दिन मैच को समय से पहले रोकना पड़ा।मैच में अब तक सात बल्लेबाज शतक जड़ चुके हैं।इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक ने अपने-अपने शतक पूरे किये।

Pakistan vs England 2022: कप्तान बाबर आजम (136), इमाम उल हक (121) और असद शफीक (114) की शतकीय पारियों के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की मददगार पिच पर पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन की आखिरी सत्र में चार विकेट झटक कर शानदार वापसी की।

शनिवार को स्टंप्स के समय पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 499 रन बना लिये। टीम हालांकि इंग्लैंड की पहली पारी में बनाये 657 रन से अब भी 158 रन पीछे है। खराब रोशनी के कारण लगातार तीसरे दिन मैच को समय से पहले रोकना पड़ा। मैच में अब तक सात बल्लेबाज शतक जड़ चुके हैं।

पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 181 रन से आगे की और टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक ने अपने-अपने शतक पूरे किये। दोनों की 225 रन की साझेदारी को विल जैक्स (132 रन पर तीन विकेट) ने शफीक को आउट कर तोड़ा। यह पहली बार है जब किसी टेस्ट की पहली पारी में दोनों टीमों के चारों सलामी बल्लेबाज ने शतकीय पारियां खेली।

शफीक ने 203 गेंद की पारी में 114 रन बनाये। इमाम 207 गेंद में 121 रन बनाकर जैक लीच (160 रन पर दो विकेट) का शिकार बने। अजहर अली दिन के शुरुआती सत्र में आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे। जेम्स एंडरसन की गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे। उनकी 48 गेंद में 27 रन की पारी का अंत लीच ने पगबाधा कर के किया।

इसके बाद बाबर को सउद शकील (41) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने दूसरे सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा। बाबर ने लीच की गेंद पर छक्के के साथ 68 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया तो वहीं बेन स्टोक के खिलाफ कवर ड्राइव पर चौका जड़ 126 गेंद में करियर का आठवां शतक पूरा किया।

तीसरे सत्र की शुरुआत में हालांकि ओली रोबिनसंस (64 रन पर एक विकेट) ने पदार्पण कर रहे शकील को आउट कर बाबर के साथ चौथे विकेट के लिए उनकी 123 रन की साझेदारी को तोड़ा। बाबर और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (29) ने इसके बाद 60 रन की साझेदारी कर एक बार फिर से इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान करना शुरू किया था लेकिन जैक्स ने बाबर को पवेलियन की राह दिखाकर इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलायी। बाबर ने 168 गेंद की पारी में 19 चौके और एक छक्का जड़ा।

जेम्स एंडरसन (47 रन पर एक विकेट) ने अपने 175 टेस्ट मैचों के अनुभव का शानदार इस्तेमाल करते हुए अगले ओवर में रिजवान को कप्तान स्टोक्स के हाथों कैच करवाया। दिन का खेल खत्म होने से 13 गेंद पहले नसीम शाह (15) जैक्स का तीसरा शिकार बने। स्टंप्स के समय अगा सलमान (10) और जाहिद महमूद (एक रन) क्रीज पर मौजूद थे।

Open in app