Pak vs Aus: कमिंस और स्टार्क ने झटके 9 विकेट, पाकिस्तान 20 रन के अंदर 7 विकेट गंवाए, अजहर 7000 रन पूरे करने वाले पांचवें पाकिस्तानी

Pakistan vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने शानदार तेज गेंदबाजी की। कमिंस ने 56 रन देकर पांच और स्टार्क ने 36 रन देकर चार विकेट लिये।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 23, 2022 8:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान की टीम 268 रन पर ऑल आउट हो गई।20 रन जोड़कर 7 विकेट निकल गए।आखिरी चार विकेट तो एक भी रन जोड़े बिना गिर गए।

Pakistan vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने 9 विकेट निकाले। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 391 रन बनाए, जवाब में पाक टीम ने जोरदार शुरुआत की। पाकिस्तान एक समय 3 विकेट खोकर 248 रन बना लिए थे, लेकिन 248 पर चौथा विकेट गिरते ही पाक टीम ढेर हो गई।

पाकिस्तान की टीम 268 रन पर ऑल आउट हो गई। यानी 20 रन जोड़कर 7 विकेट निकल गए। पाकिस्तान की टीम तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में 123 रन से पिछड़ गई। आखिरी चार विकेट तो एक भी रन जोड़े बिना गिर गए।

कमिंस ने 56 रन देकर पांच और स्टार्क ने 36 रन देकर चार विकेट लिये। आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिये थे । उस्मान ख्वाजा सात और डेविड वॉर्नर चार रन बनाकर खेल रहे हैं । इससे पहले आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 391 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 268 रन बनाये।

फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (81) और अनुभवी अजहर अली (78) कल के स्कोर एक विकेट पर 90 रन से आगे खेलते हुए पाकिस्तान को एक विकेट पर 170 रन तक ले गए। आस्ट्रेलिया को पहले सत्र में कोई सफलता नहीं मिली । कप्तान पैट कमिंस के शानदार रिटर्न कैच पर अजहर की साढे़ पांच घंटे की पारी का अंत हुआ जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था।

आफ स्पिनर नाथन लियोन को पहले विकेट के लिये 21वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने शफीक (81) को पवेलियन भेजा । शफीक ने 228 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके लगाये। उन्होंने अजहर के साथ साढे चार घंटे डटकर 150 रन की साझेदारी की।

अपने शहर लाहौर में पहली बार खेल रहे अजहर टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाले पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। उनसे अधिक रन यूनिस खान (10099), जावेद मियांदाद (8832), इंजमाम उल हक (8829) और मोहम्मद युसूफ (7530) ने बनाये हैं। चाय के बाद पाकिस्तान ने आखिरी छह विकेट 40 गेंद के भीतर लिये।

नयी गेंद से दो ही ओवर फेंकने वाले स्टार्क ने आखिरी सत्र में फवाद आलम (13) और मोहम्मद रिजवान (1) के विकेट लिये । पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके । कप्तान बाबर आजम ने 131 गेंद में 67 रन बनाये। कमिंस ने साजिद खान, नोमान अली और हसन अली को दो ओवरों के भीतर पवेलियन भेजा। वहीं स्टार्क ने बाबर को पगबाधा आउट किया और 11वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह को क्लीन बोल्ड किया। 

(इनपुट एजेंसी)

टॅग्स :आईसीसीऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमबाबर आजमपैट कमिंस
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या