मोहम्मद रिजवान ने ठोकी 11 बाउंड्री, पाकिस्तान के लिए जड़ा करियर का पहला शतक

Pakistan vs Australia, 2nd ODI: इस श्रृंखला के लिए नियमित विकेटकीपर और कप्तान सरफराज अहमद को आराम दिया गया है, जिसके कारण रिजवान को मौका मिला है।

By भाषा | Published: March 25, 2019 12:23 PM

Open in App

Pakistan vs Australia, 2nd ODI: विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के करियर के पहले शतक की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट पर 284 रन बनाए। 30 साल के रिजवान ने 11 चौकों की मदद से 115 रन की पारी खेली, जिससे पाकिस्तान ने शारजाह स्टेडियम की सपाट पिच पर मजबूत स्कोर खड़ा किया।

इस श्रृंखला के लिए नियमित विकेटकीपर और कप्तान सरफराज अहमद को आराम दिया गया है, जिसके कारण रिजवान को मौका मिला है। उन्होंने हारिस सोहेल (34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 और कार्यवाहक कप्तान शोएब मलिक (60) के साथ पांचवें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से झाय रिचर्डसन ने 16 जबकि नाथन कोल्टर नाइल ने 52 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

टॅग्स :क्रिकेट रिकॉर्डक्रिकेट ग्राउंडपाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या