कोरोना से जंग: पाकिस्तानी अंपायर की नेक पहल, अपने रेस्टोरेंट में बेरोजगारों को खिला रहे मुफ्त खाना

Aleem Dar: पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार ने कोरोना वायरस महामारी के बीच देश के बेरोजगारों को अपने लाहौर स्थिति रेस्टोरेंट में मुफ्त में खाना खिलाने की पेशकश की है

By भाषा | Published: March 27, 2020 04:12 PM2020-03-27T16:12:46+5:302020-03-27T16:12:46+5:30

Pakistan Umpire Aleem Dar restaurant offers free food to jobless amid coronavirus outbreak | कोरोना से जंग: पाकिस्तानी अंपायर की नेक पहल, अपने रेस्टोरेंट में बेरोजगारों को खिला रहे मुफ्त खाना

पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार ने की अपने रेस्टोरेंट में बेरोजगारों के लिए मुफ्त खाने की व्यवस्था

googleNewsNext
Highlightsकोरोना वायरस से पाकिस्तान में 1200 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 9 की मौत हो चुकी हैआईसीसी के पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार ने अपने रेस्टोरेंट में बेरोजगारों को मुफ्त खाने की पेशकश की

लाहौर: पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार कोविड 19 महामारी के बीच बेरोजगारों को अपने रेस्त्रां में मुफ्त खाना खिला रहे हैं। पाकिस्तान में इन दिनों लॉकडाउन है जहां 1000 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आये हैं।

डार ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा ,‘‘लॉकडाउन के दौरान लोग बेरोजगार हो गए। मेरा एक रेस्त्रां लाहौर के पिया रोड पर है जिसका नाम दर्स डिलाइटो है। यहां बेरोजगार लोग मुफ्त खाना खा सकते हैं।’’

पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी अपने चैरिटी फाउंडेशन के जरिये राहत कार्य में जुटे हैं। डार ने कहा ,‘‘कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला है । पाकिस्तान पर भी इसका असर दिख रहा है ।प्रांतीय सरकारों और केंद्र सरकार ने सुरक्षा के लिये दिशा निर्देश जारी किये हैं।’’ 

Open in app