पाकिस्तान ने एक साल में 16वीं टी20 जीत के साथ रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को दी 6 विकेट से मात

Pakistan vs Newzealand: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दुबई टी20 में 6 विकेट से हराते हुए 2018 में अपनी 16वीं जीत हासिल करते हुए रचा नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 3, 2018 10:39 AM2018-11-03T10:39:26+5:302018-11-03T10:39:26+5:30

Pakistan registers their 16th t20i win of 2018 by beating New Zealand, writes new history | पाकिस्तान ने एक साल में 16वीं टी20 जीत के साथ रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को दी 6 विकेट से मात

शाहीन अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में झटके 3 विकेट

googleNewsNext

पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुबई में शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने इस साल अपनी 16वीं टी20 जीत हासिल करते हुए नया इतिहास रच दिया है। 

पाकिस्तान ने इसके साथ ही भारत के एक साल में सर्वाधिक 15 टी20 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। ये पाकिस्तान की लगातार 11वीं टी20 सीरीज जीत है और वह 2016 वर्ल्ड कप टी20 के बाद से कोई टी20 सीरीज हारा ही नहीं है। साथ ही ये पाकिस्तान की लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार 11वीं टी20 जीत है। 

भारत ने 2016 में 21 टी20 मैचों में से 15 में जीत हासिल की थी जबकि पाकिस्तानी टीम इस साल 17 में से 16 जीत हासिल करते हुए इस रिकॉर्ड से आगे निकल चुकी है। पिछले दो सालों में पाकिस्तान ने बिना एक भी सीरीज गंवाए लगातार 11 सीरीज जीती हैं। इस लिस्ट में इसके बाद भारत का नंबर है जिसने इश दौरान 9 सीरीज जीती हैं जबकि दो में उसे हार मिली। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में पाकिस्तान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन बनाए, जिनमें कोलिन मुनरो और कोरी एंडरसन के 44-44 रन और केन विलियम्सन के 37 रन शामिल हैं। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट झटके।

154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने बाबर आजम (40), आसिफ अली (38) और मोहम्मद हफीज की (34 रन*) की पारियाों की बदौलत जीत का लक्ष्य दो गेंदें बाकी रहते ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

Open in app